बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को कालाबाजारी करने वालों के साथ कांग्रेस की मिलीभगत होने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों के साथ है. इतना ही नहीं, उन्होंने नवनीत कालरा के संबंध कांग्रेस से होने के भी आरोप लगाए.
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने बीते दिनों कई नामी-गिरामी रेस्टोरेंट में छापे मारकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी करने वालों का भंडाफोड़ किया था. इसी मामले में नवनीत कालरा और गौरव खन्ना का नाम सामने आया था.
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, "कांग्रेस का हाथ हमेशा कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों के साथ है. नवनीत कालरा सीधे तौर पर कांग्रेस से जुड़ा हुआ है. मैट्रिक्स कंपनी के सीईओ गौरव खन्ना और नवनीत कालरा की गैंग से पुलिस ने 13 करोड़ रुपए के 7,500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स जब्त किए हैं."
उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा, "राहुल गांधी और उनके कांग्रेसी दोस्त ऑक्सीजन की कमी को लेकर हंगामा करते रहते हैं. अगर आप उनकी (नवनीत कालरा) फेसबुक टाइमलाइन देखेंगे तो पाएंगे कि वो महामारी के लिए लगातार प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनके रेस्टोरेंट के शेफ की तस्वीरें राहुल और सोनिया गांधी के साथ हैं. वो उन्हें भारत की पहली फैमिली बुलाते हैं."
मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा, "जब अजय माकन शहरी विकास मंत्री थे तो उन्होंने 2004-05 में रॉबर्ट वाड्रा और 2005-06 में नवनीत कालरा को दिल्ली गोल्फ क्लब के लिए नॉमिने किया. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों के वकील हैं."
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर केसः कालरा के वकील का सवाल- ड्यूटी-GST दी, फिर बेचना गैरकानूनी कैसे?
पूरा मामला क्या है?
दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी को रोकने के लिए पुलिस ने कई नामी-गिरामी रेस्टोरेंट में छापे मारे थे. यहां से सैकड़ों की तादात में कंसंट्रेटर्स बरामद किए गए. इस मामले में लोधी कॉलोनी स्थित नेगे जू रेस्टोरेंट में छापा मारा था. इस रेस्टोरेंट का मालिक नवनीत कालरा है. नवनीत कालरा को इस सबका मास्टरमाइंड माना जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, लंदन में बैठा गगन दुग्गल ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी करने का प्लान बनाया और उसके बाद नवनीत कालरा के रेस्टोरेंट में रखकर इन कंसंट्रेटर्स को बेचा जा रहा था. गगन दुग्गल लंदन की मैट्रिक्स सेल्युलर कंपनी का मालिक है. भारत में इस कंपनी का सीईओ गौरव खन्ना है.
इस मामले में गौरव खन्ना को जमानत मिल चुकी है. वहीं, नवनीत कालरा अभी भी फरार है. उसने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है, जिस पर मंगलवार को सुनवाई होनी है.