भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद निशिकांत दुबे ने संसदीय समिति आईटी के चेयरमैन शशि थरूर को हटाने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है.
निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा है कि इससे पहले भी शशि थरूर को लेकर उन्होंने पत्र लिखा था. इसके बावजूद शशि थरूर बाज नहीं आ रहे हैं.
निशिकांत दुबे ने कहा है कि संसदीय समिति की एक मर्यादा होती है, जिसका पालन करना समिति के चेयरमैन के साथ सदस्यों को भी करना पड़ता है. लेकिन शशि थरूर संसदीय मर्यादा का पालन नहीं कर रहे हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
बीजेपी सांसद ने कहा कि शशि थरूर लगातार सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से समिति की आंतरिक बातों का खुलासा कर देते हैं. यहां तक कि निशिकांत दुबे ने ये भी आरोप लगाया है कि शशि थरूर ने समिति को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है और अपनी राजनीतिक पार्टी का एजेंडा समिति में चला रहे हैं.