scorecardresearch
 
Advertisement

BJP national executive meet: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले जेपी नड्डा, प. बंगाल में BJP नया इतिहास लिखेगी

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 नवंबर 2021, 3:48 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज हो रही है. इस बैठक में 5 राज्यों में चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा. इसके अलावा कोरोना समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी. ये बैठक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हाइब्रिड रूप में आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 124 सदस्य मौजूद रहेंगे. शेष लोग वर्चुअली तौर पर बैठक में शामिल होंगे.

पीएम मोदी का स्वागत करते भाजपा नेता पीएम मोदी का स्वागत करते भाजपा नेता

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, अनुराग ठाकुर, मुख्तार अब्बास नकवी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेता इसमें शामिल हुए. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने वर्चुअली बैठक में हिस्सा लिया. 

यह बैठक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हाइब्रिड रूप में आयोजित की गई. कोरोना को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 124 सदस्यों ने हिस्सा लिया. वहीं, बाकी सदस्यों ने वर्चुअली तौर पर बैठक में हिस्सा लिया. 

जेपी नड्डा ने भरी हुंकार
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि बीजेपी प. बंगाल में नया इतिहास रचेगी. इस दौरान बैठक में कैलाश विजयवर्गीय, अनुपम हाजरा, स्वप्न दास गुप्ता समेत कई ऐसे नेता मौजूद थे, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी. नड्डा ने कहा, मैं प. बंगाल के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं हम आपके साथ हैं और राज्य में नया इतिहास रचेंगे.

बैठक के बारे में धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने बंगाल के लोगों को विधानसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, 2016 में बंगाल में हमारी मौजूदगी नहीं थी. लेकिन अब हमें 38% वोट मिला. 18 लोकसभा और 77 विधानसभा सीटें हमारे पास हैं. भारत के राजनीतिक इतिहास में पहली बार 9 करोड़ आबादी वाले राज्य में इस तरह के विकास को देखा गया. लेकिन चुनाव के बाद हमारे 53 कार्यकर्ताओं को मार दिया गया. 1 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए. चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट सभी ने इस पर टिप्पणी की. पीएम मोदी ने बंगाल में वैक्सीन भेजी. लेकिन वैक्सीन पार्टी बेसिस पर लगाई जा रही है. बंगाल में अमानवीयता की हदें पार कर दी गई हैं. पूरी भाजपा बंगाल के साथ खड़ी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनाव को लड़कर बंगाल को बचाने, लोकतंत्र और संविधान को बचाने की अपील की.

वैक्सीनेशन पर विपक्ष ने उठाए थे सवाल- निर्मला सीतारमण 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा सरकार के फैसलों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, पूरी दुनिया में जो वैक्सीनेशन का सराहनीय काम भारत में हुआ है उसको याद करते हुए हम ये भी याद रख रहे हैं कि कैसे विपक्षी पार्टियों ने शुरुआत से ही वैक्सीनेशन पर अनेकों प्रश्नचिन्ह उठाए थें. उन्होंने कहा, लॉकडाउन के ऐलान के 48 घंटे के बाद से हम 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहे हैं. उन्होंने कहा, कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम के ऐलान से पता चलता है कि भारत सरकार अगली पीढ़ी और बच्चों की कितनी परवाह करते हैं.
 

2:42 PM (3 वर्ष पहले)

वैक्सीनेशन पर विपक्ष ने उठाए थे सवाल- निर्मला सीतारमण

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, पूरी दुनिया में जो वैक्सीनेशन का सराहनीय काम भारत में हुआ है उसको याद करते हुए हम ये भी याद रख रहे हैं कि कैसे विपक्षी पार्टियों ने शुरुआत से ही वैक्सीनेशन पर अनेकों प्रश्नचिन्ह उठाए थें. उन्होंने कहा, लॉकडाउन के ऐलान के 48 घंटे के बाद से हम 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहे हैं. 

उन्होंने कहा, कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम के ऐलान से पता चलता है कि भारत सरकार अगली पीढ़ी और बच्चों की कितनी परवाह करते हैं. 

1:39 PM (3 वर्ष पहले)

प. बंगाल में भाजपा रचेगी इतिहास- नड्डा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि बीजेपी प. बंगाल में नया इतिहास रचेगी. इस दौरान बैठक में कैलाश विजयवर्गीय, अनुपम हाजरा, स्वप्न दास गुप्ता समेत कई ऐसे नेता मौजूद थे, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी. नड्डा ने कहा, मैं प. बंगाल के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं हम आपके साथ हैं और राज्य में नया इतिहास रचेंगे. 

1:25 PM (3 वर्ष पहले)

नड्डा ने साधा ममता सरकार पर निशाना 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने बंगाल के लोगों को विधानसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, 2016 में बंगाल में हमारी मौजूदगी नहीं थी. लेकिन अब हमें 38% वोट मिला. 18 लोकसभा और 77 विधानसभा सीटें हमारे पास हैं. भारत के राजनीतिक इतिहास में पहली बार 9 करोड़ आबादी वाले राज्य में इस तरह के विकास को देखा गया. लेकिन चुनाव के बाद हमारे 53 कार्यकर्ताओं को मार दिया गया. 1 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए.  चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट सभी ने इस पर टिप्पणी की. पीएम मोदी ने बंगाल में वैक्सीन भेजी. लेकिन वैक्सीन पार्टी बेसिस पर लगाई जा रही है. बंगाल में अमानवीयता की हदें पार कर दी गई हैं. पूरी भाजपा बंगाल के साथ खड़ी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनाव को लड़कर बंगाल को बचाने, लोकतंत्र और संविधान को बचाने की अपील की. 

1:19 PM (3 वर्ष पहले)

भाजपा ने शुरू की अनोखी पहल- धर्मेंद्र प्रधान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में इस बार एक अनोखी पहल की गई है. सभी प्रतिभागियों का डिजिटल रजिस्ट्रेशन किया गया. इसमें सभी ने अपने डिजिटल हस्ताक्षर कर के रजिस्ट्रेशन किए हैं.

Advertisement
1:17 PM (3 वर्ष पहले)

वर्चुअली शामिल हुए दिनेश शर्मा समेत यूपी के अन्य नेता

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
12:39 PM (3 वर्ष पहले)

बैठक में वर्चुअली शामिल हुए आडवाणी और जोशी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वर्चुअली शामिल हुए. 

12:36 PM (3 वर्ष पहले)

भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का किया सम्मान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

वैक्सीन की 100 करोड़ डोज लगने पर जेपी नड्डा समेत भाजपा के पूर्व अध्यक्षों ने पीएम मोदी का माल्यार्पण कर सम्मानित किया. 

11:15 AM (3 वर्ष पहले)

आडवाणी और जोशी भी वर्चुअली शामिल हुए

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी वर्चुअली शामिल हुए. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नेताओं को संबोधित किया.

 

11:01 AM (3 वर्ष पहले)

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
Advertisement
10:34 AM (3 वर्ष पहले)

एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे पीएम मोदी, जेपी नड्डा ने किया स्वागत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे. यहां जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. 

10:07 AM (3 वर्ष पहले)

एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे अमित शाह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी पहुंच गए हैं. 

10:02 AM (3 वर्ष पहले)

बैठक में पहुंचे ये नेता

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान, एस जयशंकर, हरदीप पुरी, मुख्तार अब्बास नकवी पहुंच गए हैं. 

9:59 AM (3 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में शुरू होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, जेपी नड्डा पहुंचे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
9:50 AM (3 वर्ष पहले)

बैठक में शामिल होने पहुंचे अनुराग ठाकुर, एस जयशंकर, धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य नेता

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 

Advertisement
9:39 AM (3 वर्ष पहले)

मीटिंग की तैयारियां पूरीं

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बताया जा रहा है कि मीटिंग का मुख्य फोकस 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव है. इसके अलाव कोरोना समेत कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. 

 

9:37 AM (3 वर्ष पहले)

बैठक में ये नेता होंगे शामिल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य लोग भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे, जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

9:34 AM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी भी होंगे शामिल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. वे सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. यहां वे भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे.  

Advertisement
Advertisement