पश्चिम बंगाल से खाली हुई राज्यसभा की सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उपचुनाव (RS election in West bengal) नहीं लड़ने का फैसला किया है. यह सीट दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे से खाली हुई है. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इसके लिए पूर्व नौकरशाह जवाहर सरकार (jawhar sircar) को उम्मीदवार बनाया है.
विपक्षी दल बीजेपी द्वारा इस सीट के लिए प्रत्याशी उतारे जाने की स्थिति में पश्चिम बंगाल की राज्य सभा की इस सीट पर उपचुनाव होता, लेकिन अब टीएमसी के प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाएगा. निर्वाचन आयोग ने 16 जुलाई को बताया था कि इस साल की शुरुआत में दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे से खाली पश्चिम बंगाल की राज्य सभा सीट के लिए उपचुनाव 9 अगस्त को होगा.
लोगों के विकास के लिए काम करूंगा - जवाहर सरकार
जवाहर सरकार ने लोकसेवा में करीब 42 वर्ष दिए हैं और वह प्रसार भारती के पूर्व सीईओ भी रहे हैं. उनको उम्मीदवार नामित करते हुए TMC ने कहा था, 'लोकसेवा में उनका योगदान देश की बेहतर तरीके से सेवा करने में हमारी मदद करेगा.' वहीं जवाहर सरकार ने नामांकन के बाद कहा था, 'मैं एक नौकरशाह था. मैं राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं लेकिन मैं लोगों के विकास के लिए काम करूंगा और जनता से जुड़े मुद्दों को संसद में उठाऊंगा.'