scorecardresearch
 

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम मोदी- 'कांग्रेस न सदन चलने देती है, ना चर्चा होने देती है'

पीएम ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर जनता के बीच जाकर कहें कि देश के लिए जीना है, देश के लिए काम करना है. साथ ही जनता के बीच ये संदेश भी दें कि अधिकार का भाव नहीं, कर्तव्य का भाव पैदा करें.

Advertisement
X
BJP Parliamentary Party meeting
BJP Parliamentary Party meeting
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी संसदीय दल की बैठक
  • पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ना तो सदन चलने देती है, ना चर्चा होने देती है. वैक्सीनेशन को लेकर जो सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी उसमें भी कांग्रेस शामिल नहीं हुई. पीएम ने सांसदों से कहा कि ये बातें 15 अगस्त के बाद वो जनता को बताएं.

Advertisement

पीएम ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर जनता के बीच जाकर कहें कि देश के लिए जीना है, देश के लिए काम करना है. साथ ही जनता के बीच ये संदेश भी दें कि अधिकार का भाव नहीं, कर्तव्य का भाव पैदा करें.

पीएम ने कहा कि आजादी के 75 साल के मौके पर सांसद 75 गांव जाएं, वहां 75 घंटे रुके और लोगों के बीच देश की उपलब्धियां और तमाम चीजों के बारे में बताएं. यह कार्यक्रम सरकारी कार्यक्रम बनकर न रह जाए, इसका ध्यान रखें.

पीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में देश के जन-जन की भागीदारी हो. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने भी संसदीय दल की बैठक ने कहा कि बच्चों की वैक्सीन अगस्त तक आने की संभावना है. 

बता दें कि 19 जुलाई से शुरू मॉनसून सत्र में अब तक हंगामा ही देखा गया है. बीते दिनों पेगासस जासूसी कांड और 'ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं' का मामला गरम रहा. राज्‍यसभा में TMC सांसद शांतनु सेन को मौजूद सत्र के शेष समय के लिए निलंबित किए जाने के मसले पर भी खूब घमासान मचा था. अब विपक्ष के पास असम-मिजोरम झड़प का नया मुद्दा है, जिसे लेकर वो सरकार को घेरने की तैयारी में है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement