scorecardresearch
 

बीजेपी ने जारी की राज्य प्रभारियों की लिस्ट, भूपेंद्र यादव और विजयवर्गीय को मिला इनाम

बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव को बिहार विधानसभा चुनाव और गुजरात उपचुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. उन्हें फिर से बिहार और गुजरात का प्रभारी बनाया गया है. बता दें कि भूपेंद्र यादव के प्रभारी रहते बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
भूपेंद्र यादव (फाइल फोटो)
भूपेंद्र यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी ने जारी की राज्य प्रभारियों की लिस्ट
  • भूपेंद्र यादव को फिर से बिहार और गुजरात की जिम्मेदारी
  • प्रवक्ता संबित पात्रा को मणिपुर का प्रभारी बनाया गया

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को राज्य के प्रभारियों की लिस्ट जारी की है. भूपेंद्र यादव को बिहार विधानसभा चुनाव और गुजरात उपचुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. उन्हें फिर से बिहार और गुजरात का प्रभारी बनाया गया है.

Advertisement

बता दें कि भूपेंद्र यादव के प्रभारी रहते बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया. पार्टी को 74 सीटों पर जीत मिली और वो NDA के सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई. उधर, गुजरात में विधानसभा की 8 सीटों पर हुए उपचुनाव में भी बीजेपी को जीत मिली. आठों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया. 

कैलाश विजयवर्गीय को फिर से बंगाल की कमान

वहीं, कैलाश विजयवर्गीय को एक बार फिर से पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया है. बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय मौजूदा समय में बंगाल के प्रभारी हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी को बंपर सफलता दिलाई थी. कैलाश विजयवर्गीय के प्रभारी रहते बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में 18 सीटें जीती. वहीं, पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा का चुनाव भी होना है. इसे ध्यान में रखते हुए पार्टी ने एक बार फिर उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है.

Advertisement

बीजेपी के पूर्व महासचिव राम माधव को किसी भी प्रदेश के प्रभार की जिम्मेदारी नहीं दी गई है. पहले उनके पास मणिपुर और जम्मू कश्मीर का प्रभार था. इसके अलावा महासचिव अनिल जैन और सरोज पांडेय को भी किसी प्रदेश की जिम्मेदारी नहीं दी गई है.

देखें-आजतक LIVE TV

टीवी पर पार्टी का पक्ष रखने वाले प्रवक्ता संबित पात्रा को मणिपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तो वहीं महासचिव मुरलीधर राव को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा राधामोहन सिंह को उत्तर प्रदेश, नलिन कोहली को नागालैंड, अरुण सिंह को पंजाब, विनोद सोनकर को त्रिपुरा की जिम्मेदारी दी गई है. 

 

Advertisement
Advertisement