scorecardresearch
 

बीजेपी का सवालः क्या राहुल-सोनिया तिरंगा न उठाने वालों के साथ हैं?

संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक पार्टी देश के लिए अहित सोचते हैं. उनका कहना है कि जम्मू कश्मीर में पहली बार डीडीसी चुनाव हो रहे हैं, ये मोदी जी के कश्मीर के विकास की सोच की वजह से है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता संबित पात्रा (फाइल फोटो-PTI)
बीजेपी नेता संबित पात्रा (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संबित पात्रा का कांग्रेस पर निशाना
  • गुपकर गठबंधन पर पूछे सवाल

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर निशाना साधा है. संबित ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक पार्टी देश के लिए अहित सोचते हैं. उनका कहना है कि जम्मू कश्मीर में पहली बार डीडीसी चुनाव हो रहे हैं, ये मोदी जी के कश्मीर के विकास की सोच की वजह से है.

Advertisement

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में गुपकर गठबंधन भी चुनाव लड़ रहा है. इसमें कांग्रेस भी शामिल है और कांग्रेस का एक ही एजेंडा है कि अनुच्छेद 370 को वापस लाना. मैं सोनिया और राहुल से पूछना चाहता हूं कि ये कानून कौन थोप रहा है. हिंदुस्तान की संसद कानून बनाती है. 

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि इस गठबंधन की एक पार्टी चीन के साथ मिलकर आर्टिकल 370 वापस लाएंगे, महबूबा तिरंगा नही उठाना चाहतीं, चिदंबरम ने ट्वीट किया 370 हटाना अनुचित है. ये गुपकर है या गुप्तचर है. ये (महबूबा मुफ्ती) वही चाहती है, जो पाकिस्तान चाहता है.

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि सोनिया जी और राहुल से पूछना चाहता हूं कि आप इस गठबंधन में तिरंगा न उठाने और चीन के साथ मिलकर 370 वापस लाने वालों के साथ हैं या नहीं. मैं तो कहूंगा ये सब एक साथ हैं. बिहार की जनता ने कांग्रेस को कहा है चुपकर और यहां आकर ये गुपकर बनने चले हैं.

Advertisement

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल जी, आपके लिए शिवानन्द जी ने ठीक कहा है कि आप पिकनिक प्रेजिडेंट हैं, साईकिल के साथ गए तो वो पंक्चर हो गई. लालटेन के साथ गए तो मिट्टी का तेल निकल गया और पानी रह गया. कपिल सिब्बल के बयान पर पात्रा ने कहा कि कब तक इनके नेता पत्थर रखकर चुप रहेंगे, अब सब नेता बोल रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement