राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कई खुलासे किए हैं. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आज एक महत्वपूर्ण विषय आज हम आपके सामने रख रहे हैं, जहां भी भ्रष्टाचार का नाम आता है, वहां कांग्रेस और गांधी परिवार का नाम आता है.
संबित पात्रा ने कहा, 'आप जानते हैं राजीव गांधी फाउंडेशन के बारे में जेपी नड्डा जी ने खुलासा किया था, वहां कैसे भ्रष्टाचार हुआ है. मेहुल चौकसी ने फाउंडेशन को पैसा दिया आज हम उसका खुलासा कर रहे हैं. मेहुल चौकसी के नाम पर गीतांजलि नाम की कंपनी है, इसकी एक और कंपनी है नवीराज, जिसने 10 लाख दिए, नवीराज स्टेट मेहुल के बेटे की कंपनी है.'
संबित पात्रा ने कहा, 'राणा कपूर यस बैंक का हेड था, जो अब जेल में है, जिसने 2 करोड़ की पेंटिंग खरीदी थी. 14 सितंबर 2016 को राणा कपूर ने 9 लाख रुपए राजीव गांधी फाउंडेशन को ट्रांसफर किया. यह पैसा यस बैंक अकाउंट से भेजा गया और
किक बैक लिया गया. यस बैंक का पैसा फाउंडेशन में क्यों दिया गया, ये सवाल.'
संबित पात्रा ने कहा, 'जिग्नेश शाह ने 2013 में एक भ्रष्टाचार किया, इस पर केस चल रहा है, इसने 50 लाख राजीव गांधी फाउंडेशन को दिया. नवीराज स्टेट कंपनी में 47.78 करोड़ रूपए गीतांजलि नाम की कंपनी भेजती है, बाद में इसे राजीव गांधी फाउंडेशन में ट्रांसफर किया जाता है.'
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने आरोप लगाया, 'जाकिर नाइक के फाउंडेशन ने राजीव गांधी फाउंडेशन को 50 लाख दिया है. ये सब आप जानते हैं. बाद में राजीव गांधी फाउंडेशन ने जाकिर नाइक के फाउंडेशन को पैसे दिया.'
चीनी घुसपैठ के मसले पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि यह एक पार्टी का मुद्दा नहीं है, लेकिन देश के बारे में बात है. सेना ने पहले ही इस घटना पर एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि भारतीय सेना ने चीनी प्रयास को विफल कर दिया. हम सभी अपने देश के बारे में गर्व महसूस करते हैं और देश अपनी सेना के बारे में गर्व महसूस करते हैं.
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला और राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि वे हमेशा क्यों आंसू बहाते हैं, जब भी भारतीय सेना कुछ बहादुर कार्रवाई करती है. भारत में हमेशा लाल आंखें होती थीं, लेकिन जब भी किसी भी तरह की हिंसा या भारतीय सेना की कोई भी कार्रवाई होती है, तो कांग्रेस हमेशा आंसू बहाती है.
बीजेपी नेता संबित पात्रा के आरोपों पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर राजीव गांधी फाउंडेशन में कोई गलती हुई है तो सरकार उसकी जांच कराने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन इसकी भी जांच होनी चाहिए कि पीएम केअर्स फंड में चीन की कितनी कंपनी ने डोनेशन दिया है.