भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पश्चिम बंगाल में रणनीति को लेकर गुरुवार को दिल्ली में बैठक हुई. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पश्चिम बंगाल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई. नड्डा की टीम की घोषणा के बाद पहली बार पश्चिम बंगाल कोर ग्रुप की यह बैठक दिल्ली में हुई है. बैठक में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की तैयारियों और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई.
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी दुर्गा पूजा से बिगुल फूंकेगी. अमित शाह पिछले साल की तरह इस साल भी बंगाल में दुर्गा पूजा के कई कार्यक्रमों में शरीक होकर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत करेंगे. पार्टी का मानना है कि अमित शाह बंगाल में दुर्गा पूजा के कार्यक्रमों में आते हैं तो कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह बढ़ेगा. साथ ही सही समय पर चुनाव प्रचार की शुरुआत हो जायेगी.
इस बैठक में इस रणनीति पर भी चर्चा हुई कि आगामी विधानसभा चुनाव में किस तरह से काम करना है. इसके लिए रोड मैप पर चर्चा हुई. नवंबर से बीजेपी पूरे बंगाल में आंदोलन करेगी और पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की मनमानी का पर्दाफाश करेगी. इस आंदोलन में न सिर्फ प्रदेश के नेता रहेंगे बल्कि समय समय पर केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारी भी अलग अलग जिलों में रहा करेंगे.
जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ बंगाल कोर ग्रूप की बैठक में मुकुल रॉय और राहुल सिन्हा दोनों का अमान-सामना हुआ. सूत्रों की मानें तो राहुल सिन्हा की नाराजगी का संज्ञान पार्टी ने लिया है. जल्दी ही पार्टी राहुल सिन्हा की नाराजगी को दूर करेगी.
राहुल सिन्हा पार्टी में नड्डा की टीम में जगह नहीं मिलने और मुकुल रॉय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने से नाराज चल रहे हैं. वह अपनी नाराजगी सोशल मीडिया और पब्लिक मचों पर जता चुके हैं. बुधवार को जब उनसे उनकी नाराजगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ साफ कह दिया कि मैं किसी पद पर नहीं हूं. मुझे कुछ भी बोलने की इजाजत नहीं है, जो लोग बोल सकते हैं वह बोलेंगे. मैं कुछ नहीं बोलना चाहता.