ये बात आमतौर पर समझ में नहीं आएगी, लेकिन दिल्ली बीजेपी नेताओं को अन्ना हजारे याद आने लगे हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अन्ना हजारे को एक चिट्ठी लिख डाली है. सोमवार को लिखी चिट्ठी में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल को समझाने के लिए अन्ना हजारे से अपील की है.
साल 2011 में अन्ना हजारे ने इंडिया अगेन्स्ट करप्शन के बैनर तले दिल्ली के रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ा था जिसमें दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अहम भूमिका निभाई थी. अब बीजेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ उसी आंदोलन का हवाला दे रही है और मांग कर रही है कि जो आंदोलन तब अन्ना ने शुरु किया था कुछ उसी तरह की जरूरत अब दिल्ली में भी है.
'गोरखधंधे में शामिल केजरीवाल सरकार'
आजतक ने जब अन्ना हजारे की चिट्ठी पर दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार काले कामों में लिप्त है जो काले धन को सफेद कर रही है. ये वही हैं जो लोकपाल बिल की बात करते थे, लेकिन आज गोरखधंधे में शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि एक चार्टर्ड अकाउंटेंट गिरफ्तार हुआ है जो 134 कंपनियों का मालिक है. इसलिए मैंने अन्ना हजारे को पत्र लिख करके बताया है कि आप के शिष्य इस वक्त कौन से काले कारनामे कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें --- 6 सितंबर को ऐप के जरिए नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली, फूकेंगे चुनावी बिगुल
आदेश गुप्ता से जब यह सवाल पूछा गया कि अचानक बीजेपी को अन्ना की जरुरत क्यों महसूस होने लगी तो गुप्ता बोलते हैं कि जो यह बात कहते थे कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे, साथ ही बाकी पार्टियों को चोर बताते थे और आज आम आदमी पार्टी के मुखिया वही काम कर रहे हैं जो कभी कांग्रेस के कारनामों का विरोध किया करते थे आज उसी रास्ते पर चले गए हैं.
AAP को याद दिलाना मकसद
उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे को चिट्ठी लिखने का उद्देश्य यह है कि वह उन्हें बताएं कि इस पार्टी को लाने का उद्देश्य क्या था.
इसे भी पढ़ें --- काउंटडाउन शुरू: भारत में 73 दिन में आएगी कोरोना वैक्सीन
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे साफ किया कि उनकी पार्टी का स्पष्ट मत है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी और आम आदमी पार्टी जो भ्रष्टाचार के जाल में लिप्त है, फंसी हुई है उसके खिलाफ आंदोलन करेगी. अभी सीएजी की रिपोर्ट आई है उसमें भी यह निकला है कि उन्होंने मजदूरों का पैसा खाया है और यह प्रमाणित है इसलिए जो आम आदमी पार्टी (AAP) अपने रास्ते से भटक गई है उसको सही रास्ते पर लाने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की है.