scorecardresearch
 

त्रिपुरा: नगर निकाय चुनाव में BJP ने 112 सीटें निर्विरोध जीतीं, विपक्ष ने लगाया गुंडागर्दी का आरोप

Tripura civic polls: अब बची हुई 222 सीट पर 785 उम्मीदवार मैदान में हैं. 25 नवंबर को इन सीटों पर मतदान होना है. शहरी स्थानीय निकाय में 334 सीटें हैं. इनमें अगरतला नगर निगम के 51 वार्ड, 13 नगर परिषद और 6 नगर पंचायत शामिल हैं. 5,94,772 वोटर इन चुनावों में मतदान करेंगे.

Advertisement
X
त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ (फाइल फोटो)
त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 25 नवंबर को बची हुईं 222 सीटों पर मतदान
  • 85 उम्मीदवार मैदान में, 5,94,772 वोटर डालेंगे वोट

Tripura civic polls: त्रिपुरा में भाजपा का जादू कायम है. दरअसल, पार्टी ने यहां हो रहे नगर निकाय चुनाव में मतदान से पहले ही शानदार प्रदर्शन किया है. भाजपा ने 334 सीटों में से 112 पर निर्विरोध जीत हासिल कर ली है. यह जानकारी राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को दी. 

Advertisement

त्रिपुरा में भाजपा ने 2018 में पूर्ण बहुमत में सरकार बनाई थी. इसके बाद से राज्य में से यह पहले नगर निकाय चुनाव हैं. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी और स्क्रूटनी 5 नवंबर को होनी थी. 33 उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन वापस लिया. इनमें से सबसे ज्यादा मुख्य विपक्षी पार्टी सीपीआई-एम के 15, टीएमसी के चार, कांग्रेस के 8, एआईएफबी के 2 और 7 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. 

अब बची हुई 222 सीट पर 785 उम्मीदवार मैदान में हैं. 25 नवंबर को इन सीटों पर मतदान होना है. शहरी स्थानीय निकाय में 334 सीटें हैं. इनमें अगरतला नगर निगम के 51 वार्ड, 13 नगर परिषद और 6 नगर पंचायत शामिल हैं. 5,94,772 वोटर इन चुनावों में मतदान डालेंगे. 
 
7  नगर परिषद सीटों पर विपक्षी उम्मीदवार नहीं

Advertisement

अंबासा, जिरानिया, मोहनपुर, रानीबाजार, विशालगढ़, उदयपुर और संतिरबाजार नगर परिषद में कोई विपक्षी उम्मीदवार नहीं हैं. सीपीआई एम के प्रदेश सचिव जितेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया है कि उनके प्रत्याशियों को भाजपा के गुडों के डर के चलते मजबूरन नामांकन वापस लेना पड़ा. 

चौधरी ने कहा, नगर निकाय के चुनावों के ऐलान से पहले ही हिंसा शुरू हो गई थी.पार्टी के कई कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. 5 नगर परिषद और 2 नगर पंचायत में हमारे प्रत्याशी नामांकन नहीं भर पाए. भाजपा ने आतंक मचाने के लिए अपने गुंडों को छोड़ रखा है. वहीं, त्रिपुरा में विस्तार की कोशिश में जुटी टीएमसी ने ऐलान किया है कि वह यहां नगर निकाय चुनावों में उतरेगी. 

 

Advertisement
Advertisement