पंजाब पुलिस भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की तलाश कर रही है. बग्गा के खिलाफ मोहाली के साइबर पुलिस स्टेशन में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और समाज को धर्म और जाति के आधार पर बांटने की कोशिश की.
बग्गा के खिलाफ अपराधिक मामला आम आदमी पार्टी के नेता डॉक्टर सनी सिंह की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने के बाद अब पंजाब पुलिस को तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की तलाश है. पंजाब पुलिस बग्गा की तलाश में दिल्ली भी गई थी, लेकिन वहां से उसे बैरंग लौटना पड़ा. इस बात का खुलासा खुद बग्गा ने किया है. इस मामले में बग्गा का कहना है कि उन्हें अभी तक पंजाब पुलिस की तरफ से मामला दर्ज होने की कोई सूचना नहीं मिली है. वे लखनऊ में हैं.
बता दें कि कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने 'द कश्मीर फाइल्स ' फिल्म पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के बाद उन पर निशाना साधा था. बग्गा ने सीएम केजरीवाल को कश्मीरी पंडित विरोधी बताया था. इसके बाद बग्गा के खिलाफ पंजाब में FIR दर्ज कर ली गई. केस दर्ज होने के बाद बग्गा ने अरविंद केजरीवाल पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया था. बग्गा ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली सीएम केजरीवाल उनके खिलाफ चाहे 100 एफआईआर दर्ज करा लें, लेकिन वह उनका तब तक विरोध करते रहेंगे, जब तक वह कश्मीर पंडितों से माफी नहीं मांग लेते.
बग्गा के खिलाफ पहले भी दर्ज हो चुकी शिकायत
बता दें कि इससे पहले तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. उनके खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप भी लगा था. कांकेर जिला के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पंकज वाधवानी ने बग्गा के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पंकज वाधवानी ने ट्वीट करके कहा था कि भाजपा के गैर संस्कारी नेताओं की अपमानजनक टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.
हरिनगर सीट से 2020 में चुनाव हार गए थे बग्गा
बग्गा, बीजेपी का जाना पहचाना चेहरा हैं. खासकर दिल्ली में उनकी पहचान है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने विरोधियों को ट्रोल करने के लिए भी जाने जाते हैं. प्रशांत भूषण पर हमला करने के बाद सबसे पहले चर्चा में आए तेजिंदर सिंह बग्गा 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरिनगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार थे. उन्हें 37672 वोट मिले थे. जबकि आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार राजकुमारी ढिल्लो को 57892 वोट मिले. बग्गा सिर्फ 35 फीसदी वोट ही बटोर पाए और अपनी इस चुनावी लड़ाई में हार गए थे.