छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा (BJP) नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि महाराजा और सिंधिया दोनों बिकाऊ हैं. एयर इंडिया बेचने के मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखा बयान दिया, उन्होंने कहा कि वो बिकाऊ हैं.
नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि देश में इन दिनों 'सब कुछ बेच डालूंगा' नीति पर चल रहा है. प्लेन बेचने के लिए किसे दिया है... एयर इंडिया का प्लेन बेचा जा रहा है उसको बेचने के लिए सिंधिया जी को दिया गया है. एयर इंडिया का लोगो क्या है महाराजा वह कह रहा है कि महाराजा आइए हम बिकाऊ हैं. सिंधिया जी भी एक बिकाऊ हैं. दूसरी संस्था को बेचने की जिम्मेदारी ली है. सब कुछ बेच डालेंगे तो लोगों के पास रोजगार क्या रहेगा.
इसपर भी क्लिक करें- CM सम्मेलन: PM के साथ मीटिंग पर बोले CM बघेल- वहां वन-वे रहता है, जवाब नहीं मिलता कोई!
बता दें कि हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार किया गया है. 43 नेताओं को मंत्री बनाया गया है. कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्या सिंधिया को भी पीएम मोदी की कैबिनेट में जगह मिली है. सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय सौंपा गया है. नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है.
बीते रविवार को सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि मध्य प्रदेश से 16 जुलाई को स्पाइसजेट की 8 उड़ानें शुरू होने जा रही हैं. उनके इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने उनपर निशाना साधा था और इसे श्रेय लेने की राजनीति बताया था.