scorecardresearch
 

यूपी चुनाव के लिए BSP हुई डिजिटल, जानिए क्या है मायावती का डिजिटल प्लान

UP Assembly Election 2022: कोरोना (Corona) के चलते बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने अपनी सभी चुनावी रैलियों (election rally) को डिजिटल तौर पर करने का फैसला लिया है. इसके तहत हर विधानसभा में LED से लेकर सभी प्रभारियों के सोशल मीडिया अकाउंट वेरिफाई करवाए जा रहे हैं.

Advertisement
X
मायावती अपनी रैलियों को डिजिटलाइज़ कर रही हैं
मायावती अपनी रैलियों को डिजिटलाइज़ कर रही हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रैलियों को डिजिटलाइज़ करने का खाका तैयार किया जा रहा है
  • हर विधानसभा में एलईडी से लेकर सभी प्रभारियों के सोशल मीडिया अकाउंट वेरिफाई करवाए जा रहे हैं

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव (UP Assembly Elections) नज़दीक आ रहे हैं, कोरोना (Corona) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने अपनी सभी चुनावी रैलियों को डिजिटल तौर पर करने का फैसला लिया है. रैलियों को डिजिटलाइज़ करने का खाका तैयार किया जा रहा है. इसके तहत, हर विधानसभा में एलईडी से लेकर सभी प्रभारियों के ट्विटर और फेसबुक अकाउंट वेरिफाई करवाए जा रहे हैं. 

Advertisement

क्या है मायावती का डिजिटल प्लान

वेरिफाइड अकाउंट-

जानकारी के मुताबिक जिस तरीके से कोविड के केस बढ़ रहे हैं, बीएसपी चीफ मायावती अपनी होने वाली रैलियों को डिजिटल मजबूती दे रही हैं. इसमें शुरुआती स्तर पर सभी जिला प्रभारियों के सोशल मीडिया अकाउंट वेरिफाई करवाए जा रहे हैं. जब मायावती संबोधित करेंगी तब वैरिफाइड अकाउंट से लिंक टेग जोड़ा जाएगा, जिसके बाद जनता भी उन्हीं वेरिफाइड अकाउंट से बीएसपी की चीफ को सुन सकेगी. इस वेरिफाइड क्रम में फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल अकाउंट पार्टी के सभी प्रभारियों के वेरिफाइड करवाए जा रहे हैं.

सभी जिलों में एलईडी और बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी

मायवती जब संबोधित करेंगी, उसे देखने के लिए जिले के पार्टी ऑफिस में बड़ी-बड़ी एलईडी और स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिससे वह विधानसभा क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रीय लोगों को कार्यालय पर इकट्ठा कर, बहन जी के भाषण को सुना जा सके. हर जिले के पार्टी ऑफिस में यह व्यवस्था की जा रही है.

Advertisement

जिलों से लिंक के जरिए एक साथ होगा लाइव प्रसारण

बीएसपी चीफ मायावती जब रैली को संबोंधित करेंगी, तो एक लिंक सभी जिलों के प्रभारियों को शेयर किया जाएगा. इसके पहले सभी प्रभारी अपने कार्यालय पर लोगों को इकट्ठा करेंगे. यही नहीं, उनके भाषण का लिंक भी शेयर किया जाएगा. लिंक के ज़रिये हर व्यक्ति को जोड़ा जा सकेगा.

एचडी प्रसारण किया जाएगा

कई चरणों मे ज़ूम और अन्य एप से मायवती की रैली का प्रसारण किया जाएगा. इसके साथ, यह प्रसारण एचडी क्वालिटी में होगा जिससे देखने वाले मायवती को साफ और क्लियर सुन पाएं. इसके लिए सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं.

आपको बता दें कि कोविड के चलते जहां बीजेपी राज्य में रैली और सभाएं आयोजित कर रही है, वहीं कांग्रेस ने 15 तारीख तक अपनी सभी रैलियों को स्थगित करने का फैसला किया है. 

 

Advertisement
Advertisement