पंजाब में सियासी दंगल जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कहा है कि वह पटियाला से चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं, लिहाजा वह इस बार भी पटियाला से चुनाव लड़ेंगे.
इतना ही नहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ कहा कि मैं सिद्धू की वजह से पटियाला नहीं छोड़ूंगा. यहां के लोग पिछले 400 साल से हमारे साथ हैं.
इसी साल अप्रैल में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को उनके खिलाफ पटियाला से विधानसभा चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए कहा था कि अगर सिद्धू पटियाला से चुनाव लड़े तो जनरल जेजे सिंह की तरह उनकी भी जमानत जब्त हो जाएगी. कैप्टन ने कहा था कि अगर सिद्धू को मेरी क्षमता पर शक है, तो वह पटियाला से चुनाव लड़ सकते हैं.
वहीं कयास लगाए जा रहे थे कि पटियाला से या तो खुद सिद्धू चुनाव मैदान में कूदेंगे या फिर उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू चुनाव लड़ेंगी. अटकलें जो भी लगाई जा रही हों, फिलहाल नवजोत सिद्धू ने सभी कयासों पर चुप्पी साधे रखी है, लेकिन उन्होंने यह इशारा किया है कि पटियाला उनका पुश्तैनी घर है.
समर्थक बने विरोधी
उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने रविवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए उन्हें 2017 के चुनावी बयान की याद दिलाई. जिसमें उन्होंने कहा था कि यह उनका आखिरी चुनाव है.
कुल मिलाकर पंजाब में चुनावी चौसर बिछना शुरू हो चुकी है. सभी नेता अपने समीकरण स्थापित करने में जुटे हुए हैं.