scorecardresearch
 

सुभाष चंद्र बोस के पोते का BJP से मोहभंग, दिया इस्तीफा, INDIA बनाम भारत के मुद्दे पर कही ये बात

भारतीय जनता पार्टी में 7 साल पहले 2016 में शामिल हुए सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र बोस ने पार्टी से इस्तीफा देकर अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. पिछले कुछ दिनों में उन्होंने लागातार बीजेपी की कई नीतियों की आलोचना की है. उन्होंने इंडिया बनाव भारत को लेकर भी बयान दिया था.

Advertisement
X
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र बोस. (File Photo)-16:9
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र बोस. (File Photo)-16:9

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र बोस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा दे दिया है. पिछले कुछ समय से उन्हें लगातार बीजेपी की नीतियों की आलोचना करते देखा जा रहा था. इस्तीफा देने के कुछ देर पहले ही उन्होंने INDIA बनाम भारत के मुद्दे पर अपनी राय रखी. चंद्र बोस ने कहा कि इसकी (नाम बदलने की) जरूरत नहीं थी. सरकार को दूसरे अहम मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. 

Advertisement

नेताजी के पोते और BJP नेता चंद्र बोस ने इंडिया नाम बदलने पर भी सवाल उठाया, उन्होंने कहा कि संविधान में अभी भारत के राष्ट्रपति जैसा कोई संवैधानिक पद अस्तित्व में नहीं है. ऐसे में राष्ट्रपति मुर्मू भारत के राष्ट्रपति के रूप में G-20 के लिए निमंत्रण कैसे जारी कर सकती हैं? असल में यह कोई मुद्दा ही नहीं है, क्योंकि हम पहले से ही कहते आए हैं कि इंडिया यानी भारत है.

इससे ज्यादा और जरूरी काम

चंद्र बोस ने आगे कहा कि ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जिन पर भारत सरकार को ध्यान केंद्रित करना चाहिए या केंद्रित कर सकती है. जैसे देश में सभी को 4 वक्त का भोजन और शिक्षा मिलनी चाहिए. हालांकि, इसके लिए हमें इंतजार करना पड़ सकता है. अगर ऐसा करना भी है तो इसके लिए एक रास्ता और एक प्रक्रिया होनी चाहिए. यहां तक कि 140 करोड़ लोगों का फीडबैक लिया जाना चाहिए. उन्होंने यहा भी कहा कि देश सिर्फ सरकार का नहीं है.

Advertisement

अमित शाह ने दिलाई थी सदस्यता

बता दें कि सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र बोस करीब 7 साल पहले 25 जनवरी 2016 को बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता की एक रैली में चंद्र बोस को पार्टी में शामिल करने की औपचारिकता पूरी की थीं. बीजेपी में शामिल होने से पहले चंद्र बोस पीएम मोदी से कई बार मुलाकात कर चुके थे. इतना ही नहीं उन्होंने नेताजी की मौत से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने के लिए पीएम की कोशिश की खुलकर तारीफ भी की थी.

नेताजी के करीबी थे उनेक भतीजे

टाटा स्टील के लिए काम कर चुके चंद्र बोस कोलकाता में अपने परिवार के साथ रहते हैं. बता दें कि नेताजी के भाई शरत चंद्र बोस के दो बेटे शिशिर कुमार बोस और अमिय नाथ बोस हैं. शरत चंद्र बोस के ये दोनों बेटे नेताजी के करीबी माने जाते थे. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पत्नी का नाम एमिली शेंकल था, जो ऑस्ट्रिया में रहती थीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement