टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और राज्य मंत्री पेम्मासानी भी नायडू के साथ दिल्ली में पीएम मोदी से मिले.
केंद्रीय बजट में आंध्र प्रदेश को विशेष वित्तीय सहायता दिए जाने के बाद यह टीडीपी प्रमुख और पीएम मोदी के बीच पहली मुलाकात थी. टीडीपी के अनुसार, सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के दौरान कई प्रमुख मुद्दे उठाए.
पोलावरम परियोजना के लिए धन जारी करने का अनुरोध
सीएम नायडू ने केंद्रीय बजट में आंध्र प्रदेश को लेकर की गई घोषणाओं पर आभार जताया. उन्होंने कुछ मुद्दों पर जल्द कार्रवाई के लिए अपना अनुरोध दोहराया. नायडू ने अनुरोध किया कि पोलावरम परियोजना के लिए धन जारी करने से संबंधित प्रस्ताव आगामी कैबिनेट में पारित किया जाए. इससे निर्माण अवधि का सदुपयोग करने और परियोजना को जल्द पूरा करने में मदद मिलेगी.
तटीय क्षेत्रों के विकास के लिए मांगा फंड
सीएम नायडू ने अमरावती में कार्यों के लिए वार्षिक बजट के अनुसार बहुपक्षीय समर्थन जल्द जारी करने का अनुरोध किया. उन्होंने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के प्रावधानों को दोहराया और इसके तहत समर्थन का अनुरोध किया.
सीएम ने आंध्र प्रदेश के रायलसीमा, प्रकाशम और उत्तरी तटीय क्षेत्रों में जिलों के विकास के लिए पिछड़ा क्षेत्र अनुदान (Backward Region Grant) के तहत धन जारी करने का भी अनुरोध किया.
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने अमरावती कैपिटल एंड बैक रीजन ग्रांट फंड का मुद्दा भी उठाया है. दोनों नेताओं ने पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता (SACI) के तहत पूंजीगत कार्यों के लिए धन जारी करने पर भी चर्चा की.