चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सुपरस्टार रजनीकांत और चिरंजीवी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. चंद्रबाबू नायडू के अलावा पवन कल्याण और नारा लोकेश ने भी शपथ ग्रहण की. बता दें कि पवन कल्याण डिप्टी सीएम के तौर पर राज्य की कमान संभालने वाले हैं. पवन ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में पीठपुरम सीट से जीत हासिल की है.
शपथ ग्रहण समारोह केसरपल्ली शहर के आईटी पार्क मैदान में हुआ है. पवन कल्याण का आंध्र प्रदेश का डिप्टी सीएम बनना तय माना जा रहा है. उन्होंने चंद्रबाबू नायडू के बाद दूसरे नंबर पर शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद पवन कल्याण ने मंच पर बैठे सभी वरिष्ठ नेताओं को नमस्कार भी किया. इस बीच उन्होंने अपने बड़े भाई और दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
शपथ ग्रहण में मौजूद रहे ये मेहमान
1. पीएम नरेंद्र मोदी
2. अमित शाह
3. वेंकैया नायडू
4. जेपी नड्डा
5. नितिन गडकरी
6. एकनाथ शिंदे
7. चिराग पासवान
8. एनवी रमन्ना
9. अनुप्रिया पटेल
11. रजनीकांत
12. चिंरजीवी
13. प्रफुल्ल पटेल
14. राम दास अठावले
टीडीपी ने इस बार आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 175 में से 135 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया है. 21 सीटें जीतकर टीडीपी की सहयोगी और पवन कल्याण के नेतृत्व वाली पार्टी जनसेना दूसरे नंबर पर रही है. वहीं, बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा, वाईएसआरसीपी 11 सीटों पर सिमट गई है.