पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक चुनावी जनसभा में प्रियंका गांधी को आधी पंजाबन बताया. सीएम चन्नी ने कहा कि प्रियंका गांधी आधी पंजाबन हैं. पंजाब की बहू हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये जो यूपी, बिहार और दिल्ली के भैया आ गए हैं, इनको घुसने मत देना. सीएम चन्नी के इस बयान पर अब सियासत तेज हो गई है.
चन्नी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हल्ला बोल दिया है तो वहीं अरविंद केजरीवाल ने भी इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए सीएम चन्नी को घेरा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये शर्मनाक है. हम इस तरह से किसी भी व्यक्ति या समुदाय को लेकर बयानों की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने साथ ही ये भी जोड़ा कि प्रियंका गांधी खुद यूपी से आती हैं इसलिए वो भी भैया हुईं.
बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने चन्नी का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि मंच से पंजाब के मुख्यमंत्री यूपी, बिहार वालों को अपमानित करते हैं और प्रियंका वाड्रा बगल में खड़े होकर हंस रही हैं, तालियां बजा रही हैं. उन्होंने आगे लिखा है कि ऐसे करेगी कांग्रेस यूपी और देश का विकास? लोगों को आपस में लड़ा कर?
मंच से पंजाब के मुख्यमंत्री यूपी, बिहार वालों को अपमानित करते हैं और प्रियंका वाड्रा बगल में खड़े हो कर हंस रही है, तालियाँ बजा रही हैं…
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 16, 2022
ऐसे करेगी कांग्रेस यूपी और देश का विकास? लोगों को आपस में लड़ा कर? pic.twitter.com/h6TtmvqgZQ
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रियंका गांधी पर हमला बोला है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आखिर किस मुंह से प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की जनता से आशीर्वाद मांग रही हैं? उन्होंने कहा कि चन्नीजी यूपी बिहार के लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, और प्रियंकाजी तालियां बजा रही हैं, खुशी मना रही हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये वही लोग हैं जो भारत की अखंडता पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहे हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने भी ये कहकर यूपी के लोगों को अपमानित करने का काम किया था कि यूपी के लोगों को कुछ आता नहीं है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये वही चन्नी हैं जिन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की जान को जोखिम में डाल दिया था और अब जब चन्नी अपमानित कर रहे हैं, वहां प्रियंका वाड्रा ताली बजा रही हैं. ये लोग भारत तेरे टुकड़े होंगे की विचारधारा के लोग हैं. उन्होंने कहा कि ये सब परिवारवादी लोग हैं. इन्हें जनता से कोई मतलब नहीं. ये सब एक मंच पर दिखाई देते हैं जहां भारत को बांटने की बात होती है. निजी स्वार्थ के लिए काम करने वाले लोग हैं. जनता ने इसीलिए कांग्रेस को हाशिए पर डाला है.
'देश विभाजन कांग्रेस का ऑनगोइंग प्रोजेक्ट'
बीजेपी नेता भूपेंदर यादव ने भी ट्वीट कर कहा है कि पहले राहुल गांधी कहते हैं कि भारत नेशन नहीं है. अब प्रियंका वाड्रा चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से यूपी और बिहार के लोगों के बहिष्कार के आह्वान को चीयर कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए देश विभाजन एक ऑनगोइंग प्रोजेक्ट बन गया है. भूपेंदर यादव ने कहा कि यही कारण है कि देश उन्हें राज्य दर राज्य रिजेक्ट कर रहा है.
'प्रियंका के सामने चन्नी ने किया यूपी-बिहार के लोगों का अपमान'
बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि चन्नी ने प्रियंका गांधी के सामने यूपी और बिहार के लोगों का अपमान किया है. प्रियंका गांधी अपने आप को यूपी की बेटी बोलती हैं. उनके सामने चन्नी ने यूपी और बिहार के लिए अपमानजनक बात की है. प्रियंका ने चन्नी को रोका तक नहीं, बल्कि हंसते हुए ताली बजाकर अपनी सहमति दी. उन्होंने कहा कि प्रियंका और गांधी परिवार ने कई बार यूपी और बिहार के लोगों का अपमान किया है. राहुल गांधी ने भी पहले कहा था कि यूपी के लोग मुंबई में जाकर भीख मांगते हैं. प्रेम शुक्ला ने कहा कि चन्नी के बयान के लिए प्रियंका गांधी को माफी मांगनी चाहिए.