scorecardresearch
 

मोबाइल पर चेक करता रहता हूं, ट्रेनें वक्त पर चल रही हैं या नहीं- रेल मंत्री गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में आज रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान रेलवे की पंक्चुअलिटी को लेकर उन्होंने कहा कि वह हर रोज अपने फोन पर ही ट्रेनों की पंक्चुअलिटी रिपोर्ट देखते है. जानें और क्या-क्या बताया रेलवे के बारे में मंत्री ने संसद को...

Advertisement
X
रेल मंत्री पीयूष गोयल (फाइल फोटो)
रेल मंत्री पीयूष गोयल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ‘अब रेलवे स्टेशन सिर्फ माल छोड़ने जाना होगा’
  • ‘उत्तराखंड के चारधाम तक जा सकेंगे रेल से’
  • रेल मंत्री ने मानी फारुक अब्दुल्ला जी की बात

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में आज रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान रेलवे की पंक्चुअलिटी को लेकर उन्होंने कहा कि वह हर रोज अपने फोन पर ही ट्रेनों की पंक्चुअलिटी रिपोर्ट देखते हैं. जानें और क्या-क्या बताया रेलवे के बारे में मंत्री ने संसद को...

Advertisement

‘मोबाइल पर चेक करता हूं ट्रेनों की पंक्चुअलिटी’
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में कहा कि रोज सुबह उनके फोन पर हर मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के समय से चलने की रिपोर्ट आती है. पंक्चुअलिटी पर मंत्रालय का विशेष ध्यान है. अगर घने कोहरे के समय को छोड़ दें तो अभी करीब 95% ट्रेनें समय से चल रही हैं. रिपोर्ट में  होता है कि अगर कोई ट्रेन देरी से पहुंची तो क्यों पहुंची और उसकी क्या वजह रहीं.

'अब रेलवे स्टेशन सिर्फ माल छोड़ने जाना'
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमने रेलवे में तकनीक के उपयोग को बढ़ाया है. हमने IRCTC से बुकिंग को आसान बनाया है. इतना ही नहीं हमने रेलवे से मालवहन बुकिंग की प्रणाली को भी ऑनलाइन बनाया है. अब किसी को रेलवे से कोई माल भेजना है तो पहले से बुकिंग करा सकता है, उसे रेलवे स्टेशन सिर्फ माल छोड़ने जाना होगा.

Advertisement

उत्तराखंड के चारधाम तक जा सकेंगे रेल से
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उत्तराखंड के लिए रेल मंत्रालय के बजट को 23 गुना बढ़ाया गया है. ऋषिकेष और कर्णप्रयाग की रेलवे लाइन को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया है. आने वाले समय में उत्तराखंड के चारधामों की यात्रा ट्रेन से हो सके इसके लिए योजनाओं पर काम चल रहा है.

मान ली फारुक अब्दुल्ला जी की बात
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि फारुक अब्दुल्ला ने श्रीनगर की रेलवे लाइन के विस्तार का आग्रह किया था, उन्होंने उसे आगे बढ़ाने के आदेश दे दिए गए हैं. बीच में टोकते हुए फारुक अब्दुल्ला ने मंत्री से बनिहाल-बारामुला की रेलवे लाइन पर ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का अनुरोध किया.

ये भी पढें:

 

Advertisement
Advertisement