scorecardresearch
 

The Kashmir Files देखने जाएंगे CM भूपेश बघेल, सभी विधायकों को भी दिया न्योता

The Kashmir Files फिल्म इन दिनों बेहद चर्चा बटोर रही है. भूपेश बघेल ने कहा है कि पीएम मोदी सेंट्रल GST हटाएं तो पूरे देश में टैक्स फ्री हो जाएगी The Kashmir Files.

Advertisement
X
 The Kashmir Files फिल्म को लेकर वाद-विवाद छिड़ा हुआ है.
The Kashmir Files फिल्म को लेकर वाद-विवाद छिड़ा हुआ है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज विधायकों के साथ फिल्म देखेंगे भूपेश बघेल
  • बीजेपी के विधायकों को भी किया आमंत्रित

The Kashmir Files: कश्मीरी पंडितों के विस्थापन और उन पर हुए अत्याचार को लेकर बनी 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. बीजेपी जहां एक ओर इस फिल्म के समर्थन में उतरकर कांग्रेस को घेर रही है, तो वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर फिल्म के जरिए नफरत फैलाने का आरोप लगाया है. इसी बीच कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में पक्ष और विपक्ष के विधायकों को फिल्म देखने का न्योता दिया है. 

Advertisement

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है. हम फिल्म देखेंगे और निश्चित रूप से इस पर प्रतिक्रिया देंगे. मैंने विधायकों को भी फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है. 

CM बघेल ने जानकारी दी है कि आज बुधवार को विधानसभा के सभी सम्मानित सदस्यों (पक्ष-विपक्ष सहित) को एक साथ 'कश्मीर फ़ाइल्स' फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है. आज रात 8 बजे राजधानी के एक सिनेमा हॉल में हम सभी विधायक और आमंत्रित नागरिक एक साथ फिल्म देखेंगे. 

फिल्म से जीएसटी हटाने की मांग

हालांकि, मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर केंद्र सरकार के पाले में गेंद डाल दी है. CM भूपेश बघेल ने ट्विटर के जरिए कहा है, भाजपा के विधायकगणों ने मांग की है कि 'कश्मीर फ़ाइल्स' को टैक्स फ़्री कर दिया जाए. मैं माननीय प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे इस फिल्म से केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) हटाने की घोषणा करें. पूरे देश में फ़िल्म टैक्स फ्री हो जाएगी. बघेल ने कहा कि जीएसटी की वजह से टैक्स का आधा हिस्सा केंद्र के पास चला जाता है इसलिए पीएम फिल्म को देशभर में टैक्स फ्री करना चाहिए. 

Advertisement

अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार स्टारर और विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म सभी बीजेपी शासित राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई है. कश्मीरी पंडितों पर बनाई गई इस फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है.

सुरजेवाला ने उठाया सवाल  

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सवाल उठाया है कि पीएम मोदी बताएं कि जब 1990 में कश्मीरी पंडित आतंक और बर्बरता के साये में पलायन को मजबूर हुए, तब भाजपा के 85 सांसद, जिनके समर्थन से केंद्र की वी.पी.सिंह सरकार चल रही थी, क्या कर रहे थे? CM को हटाकर उनके बिठाए राज्यपाल ने सुरक्षा देने की बजाय पंडितों को पलायन के लिए क्यों उकसाया?   

 

Advertisement
Advertisement