चीन के भारतीय सीमा में घुसने के विवाद पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है. खांडू ने कहा है कि मैंने खुद मामले की जांच करवाई है. जो रिपोर्ट आई है, उसमें सोशल मीडिया पर चलने वाले दावे झूठे निकले हैं. खांडू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा- राहुल को पूर्वोत्तर के बारे में जानकारी नहीं है. खासतौर पर राहुल अरुणाचल प्रदेश के बारे में कुछ नहीं जानते हैं.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा- 'सोशल मीडिया पर देखा कि चीनी (भारतीय सीमा तरफ) प्रवेश कर रहे हैं और फिर से निर्माण कर रहे हैं. हालांकि, मुझे जो मिली रिपोर्ट मिली है, उसके अनुसार ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. सभी गतिविधियां अपने क्षेत्र में हैं. विपक्ष के दावे गलत हैं. मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि अरुणाचल प्रदेश की सीमा में कोई चीनी घुसपैठ नहीं हुई है.'
राहुल को अरुणाचल की जानकारी नहीं
पेमा खांडू ने आगे कहा- राहुल गांधी को पूर्वोत्तर का ज्यादा जानकारी नहीं है. अरुणाचल की तो बात ही छोड़ दीजिए. वे पूर्वोत्तर के ऐसे मुद्दे उठाते हैं जिन पर उन्हें गहराई से जानकारी नहीं है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर ये आरोप लगाए थे
बता दें कि चीन को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था- चीन ने अप्रैल 2020 की यथास्थिति बहाल करने की भारत की मांग को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. पीएम ने बिना किसी लड़ाई के चीन को 1000 वर्ग किलोमीटर जमीन दी है. क्या भारत सरकार बता सकती है कि इस क्षेत्र को कैसे फिर से वापस लिया जाएगा?
PM को घुसपैठ कैसे दिखेगी: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने 12 अगस्त को भी फेसबुक पर पोस्ट किया था. इसमें कहा था- 'चीन के साथ तिरंगे का सौदा करने वाले प्रधानमंत्री को चीन की घुसपैठ कैसे दिखेगी. सच्चा देश भक्त वो है जो अपने देश पर कोई आंच न आने दे. सच्चा देशप्रेमी वो है जो देश के एक-एक इंच की रक्षा के लिए लड़ जाए. सच्चा देशसेवक वो है जो अपनी मातृभूमि की गरिमा और शान को बनाए रखने के लिए समर्पित हो.'
'8 साल से चीन के आगे नतमस्तक हैं'
'चीन ने हमारे देश की सीमाओं पर कब्जा करने की हिम्मत की है. सत्ता में आने से पहले, चीन को 'लाल आंख' दिखाने वाले प्रधानमंत्रीजी, 8 सालों से चीन के आगे नतमस्तक हैं. प्रधानमंत्री के मुंह से चीन का नाम तक नहीं निकलता है. ऐसे क्या कारण हैं कि जनता द्वारा चुने प्रधानमंत्री ने जनता के ही हित को सर्वोपरि न रखते हुए, चीन के मामले में चुप्पी साधने का निर्णय लिया?'
चीनी घुसपैठ बढ़ने के क्या कारण हैं?
'ऐसे क्या कारण हैं कि तिरंगे के लिए, देश की शान, खादी को छोड़, उन्हें चीन से आयात किए polyester का सहारा लेना पड़ा? ऐसे क्या कारण हैं कि जब सीमा पर चीन की घुसपैठ बढ़ रही है, तब भारत का चीन से Import भी बढ़ रहा है? प्रधानमंत्री जी को देश को संबोधित कर अपने कारण बताने चाहिए. हिंदुस्तान के मान के लिए प्रत्येक नागरिक उनका साथ देगा, पर तभी, जब बात भारत माता की होगी.'
आज दिल्ली में खांडू ने पीएम से मुलाकात की
अरुणाचंल प्रदेश के सीएम खांडू गुरुवार को दिल्ली दौरे पर थे. उन्होंने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. खांडू ने ट्वीट किया और बताया- पिछले 8 वर्षों में अरुणाचल प्रदेश के विकास पथ में पीएम मोदी का ध्यान महत्वपूर्ण रहा है. जैसे-जैसे हम प्रगति की गति बढ़ा रहे हैं, उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन मांगा है. आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की है.