लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने पश्चिम बंगाल और असम में होने वाले विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर बड़ी घोषणा की है. एलजेपी के महासचिव अब्दुल खालिक ने कहा है कि पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में दोनों स्टेट की सभी सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारेगी. इसके लिए पार्टी ने तैयारी भी शुरू कर दी है.
चुनाव लड़ने के पीछे की बताई मंशा
चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी के महासचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि दोनों ही स्टेट की सभी सीटों पर पार्टी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसके पीछे की मंशा ये भी है कि इस फैसले से पार्टी के आधार को बढ़ाने और मजबूत करने में मदद मिलेगी. बता दें कि एलजेपी के इस फैसले से पूर्व आरजेडी द्वारा भी पश्चिम बंगाल और असम में चुनाव लड़ने की चर्चा है. सूत्रों की मानें तो आरजेडी पश्चिम बंगाल की सात से आठ और असम की 15 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
बिहार चुनाव भी लड़ा अकेले
चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार चुनाव भी अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ा था. बिहार में मुख्य लड़ाई एनडीए और आरजेडी व कांग्रेस के साथ मिलकर बने महागठबंधन से थी. दोनों ही गठबंधन से चिराग पासवान की पार्टी दूर थी. हालांकि चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी से प्रेम दिखाया, तो वहीं वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सख्त नजर आये. चुनाव प्रचार के दौरान उनके टारगेट पर नीतीश कुमार ही रहे. चुनाव परिणाम के आंकड़ों में चिराग पासवान की पार्टी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. चिराग की पार्टी को महज एक सीट पर ही जीत मिली.