scorecardresearch
 

Yogi Cabinet 2.0: योगी सरकार में मंत्री बने अरविंद कुमार शर्मा, पीएम मोदी के हैं करीबी

Yogi Cabinet 2.0: यूपी में प्रचंड जीत के बाद शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ की यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर दोबारा ताजपोशी हुई. उनके मंत्रिमंडल में मऊ के रहने वाले अरविंद कुमार शर्मा को भी शामिल किया गया है. उन्हें पीएम मोदी का करीबी माना जाता है.

Advertisement
X
योगी मंत्रिमंडल 2.0 में मंत्री बने अरविंद कुमार शर्मा
योगी मंत्रिमंडल 2.0 में मंत्री बने अरविंद कुमार शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • योगी आदित्यनाथ की दूसरी बार हुई ताजपोशी
  • योगी कैबिनेट 2.0 में शामिल हुए अरविंद शर्मा

Yogi Cabinet 2.0: योगी आदित्यनाथ ने आज दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में  सीएम और डिप्टी सीएम सहित 53 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई.केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है. वहीं, योगी के मंत्रिमंडल में यूपी के मऊ के काझा खुर्द गांव के रहने वाले अरविंद कुमार शर्मा को भी शामिल किया गया है.

Advertisement

कौन हैं अरविंद कुमार शर्मा
योगी मंत्रिमंडल 2.0 में मंत्री बने अरविंद कुमार शर्मा साल 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अफसर रहे हैं. अरविंद कुमार शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है. वह 2014 में संयुक्त सचिव के रूप में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में शामिल हुए और 2017 में उन्हें अतिरिक्त सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया.

अरविंद कुमार शर्मा सूक्ष्म लघु और मंत्रालय में सचिव बनने के बाद पीएमओ से बाहर चले गए. साल 2021 में उन्होंने अपने पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली. इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता ग्रहण की. यूपी चुनाव की घोषणा से पहले ही अरविंद शर्मा ने पूरे उत्तर प्रदेश में घूम-घूम कर पार्टी के संगठन को मजबूत करने का काम किया. उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि उनको योगी सरकार में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है. इस समय अरविंद कुमार शर्मा बीजेपी के विधान परिषद सदस्य हैं. 11 जुलाई 1962 में जन्में अरविंद कुमार शर्मा की उम्र 59 साल है.

Advertisement

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए ये लोग
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल हुए हैं. इसके अलावा देश के बड़े उद्योगपतियों को निमंत्रण भेजा गया था.

 

Advertisement
Advertisement