scorecardresearch
 

'विधायकों की खरीद-फरोख्त' के मामले में KCR ने जारी किया VIDEO, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

तेलंगाना की राजनीति में इस समय कथित विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश के मामले ने हंगामा मचा रखा है. दरअसल, टीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के सीएम केसीआर का दावा है कि उनके 4 विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई है. इसके लिए बीजेपी ने उन्हें 100 करोड़ रुपए देने की पेशकश भी की.

Advertisement
X
के चंद्रशेखर राव (File Photo)
के चंद्रशेखर राव (File Photo)

तेलंगाना में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री और TRS पार्टी के प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने अब वीडियो जारी कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. केसीआर ने गुरुवार को हैदराबाद में प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और बीजेपी नेता बीएल संतोष पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement

केसीआर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी के 4 विधायकों को रिश्वत देने की पेशकश के मामले में उन्होंने कई फुटेज और 3 घंटे का वीडियो क्लिप तेलंगाना हाई कोर्ट को सबूत के तौर पर सौंपा है. उन्होंने दावा किया कि वीडियो से साफतौर पर खुलासा हो रहा है कि विधायकों को 100 करोड़ रुपए देने की पेशकश की जा रही थी.

तेलंगाना के सीएम ने कहा कि यह फुटेज सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, न्यायाधीशों, हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, सभी सीएम, डीजीपी और मीडिया हाउस को भी भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को राज्य सरकार गिराने के लिए टीआरएस विधायकों को रिश्वत की पेशकश नहीं करनी चाहिए थी. 

केसीआर ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने टीआरएस के 4 विधायकों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और बीएल संतोष का खुलकर जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि खरीद-फरोख्त की कोशिश करने वालों ने 20 बार गृहमंत्री शाह तो 2 बार पीएम मोदी का नाम लिया है. केसीआर ने बताया कि बातचीत में विधायकों से कहा गया कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. ईडी और इनकम टैक्स की सिक्योरिटी के साथ-साथ उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

Advertisement

न्यायपालिका पर विश्वास जताते हुए केसीआर ने कहा कि जब देश संकट में था, तब न्यायपालिका लोकतंत्र के बचाव में आई. उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों ने टीआरएस विधायकों को बताया था कि देश में 24 सदस्यीय गिरोह विधायकों को खरीदने और भाजपा विरोधी सरकार गिराने के लिए काम कर रहा है. 

तेलंगाना के सीएम ने  दावा किया कि आरोपियों ने फर्जीवाड़ा करने के लिए कई आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य आधिकारिक दस्तावेज भी बनाए. उन्होंने टीआरएस विधायकों को चुनाव जीतने के लिए ईवीएम में हेराफेरी के बारे में भी बताया. केसीआर ने दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है. सीएम ने कहा कि आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं कि कैसे भाजपा चुनाव आयोग के मानकों को गिराने की कोशिश कर रही है.

केसीआर ने आगे कहा कि भारत के लोकतंत्र की रक्षा और देश के लिए जीवन बलिदान करने के लिए जल्द ही वे'जेपी मूवमेंट' की तह एक आंदोलन शुरू करेंगे. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जज, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और दूसरे तमाम जजों से देश को बचाने की आपील की. 

Advertisement
Advertisement