scorecardresearch
 

तेलंगाना: TRS से BRS बनी केसीआर की पार्टी की मेगा रैली आज, केजरीवाल और अखिलेश भी होंगे शामिल

तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव आज खम्मम में एक विशाल रैली करने जा रहे हैं. इस रौली को एक नए मोर्चे की शुरुआत माना जा रहा है. रैली में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा कई और राज्यों के सीएम मंच साझा करेंगे. बताया जा रहा है कि केसीआर रैली में अपना राष्ट्रीय एजेंडा जारी कर सकते हैं. 

Advertisement
X
तेलंगाना के खम्मम में केसीआर की रैली आज
तेलंगाना के खम्मम में केसीआर की रैली आज

तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव ने चौथा मोर्चा बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) बुधवार को हैदराबाद से करीब 200 किमी. दूर खम्मम शहर में एक जनसभा आयोजित करने जा रही है. बड़ी बात यह है कि इस जनसभा में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, केरल के सीएम पिनराई विजयन, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सीपीआई नेता डी राजा शामिल होंगे.

Advertisement

सभी नेता सुबह 9:45 बजे प्रगति भवन पहुंचे. यहां सीएम केसीआर ने नाश्ते पर सभी से मुलाकात की. इसके बाद सीएम सभी को यदाद्रीगिरी मंदिर ले गए. यहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की.

ऐसी चर्चा है कि खम्मम आंध्र प्रदेश से सटा हुआ शहर है. यहां की ज्यादातर आबादी का आंध्र प्रदेश से सीधा कनेक्शन है. इसलिए वह यहां रैली करके वहां के लोगों को भी साधना चाहते हैं.

बीआरएस के मंच पर दूसरे दल के नेताओं को बुलाने को बड़े राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. तेलंगाना में इस साल विधानसभ चुनाव होने हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि केसीआर की नजर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर है. तेलंगाना राष्ट्र समिति के भारत राष्ट्र समिति में औपचारिक रूप से नाम परिवर्तन के बाद पार्टी की ये पहली सार्वजनिक रैली होगी.

Advertisement

तेलंगाना के खम्मम में केसीआर की रैली आज

राजनीतिक दलों की एकता का होगा मंच

भारत राष्ट्र समिति का कहना है कि ये रैली देश में कई समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों की एकता को प्रदर्शित करने का एक मंच होगा. रैली में चंद्रशेखर राव द्वारा बीआरएस पार्टी की राष्ट्रीय योजनाओं की व्याख्या करने और राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश के लिए तेलंगाना के लोगों से समर्थन मांगने की उम्मीद है. साथ ही केसीआर रैली में जनता को बीआरएस के राष्ट्रीय एजेंडे की व्यापक रूपरेखा से अवगत कराएंगे. 

तेलंगाना के खम्मम में केसीआर की रैली आज

कई राज्यों को केसीआर न किया था दौरा

केसीआर पिछले साल से ही 2024 के आम चुनाव से पहले समान विचारधारा वाले दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं. केसीआर ने पिछले साल अलग-अलग राज्यों के दौरे कर वहां के नेताओं से मुलाकात की थी. केसीआर ने अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति करने के बाद राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश का भी ऐलान किया था.

तेलंगाना के खम्मम में केसीआर की रैली आज

तेलंगाना का यह है चुनावी गणित

तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में केसीआर की पार्टी को नौ, बीजेपी को चार, कांग्रेस को तीन और ओवैसी की पार्टी को एक सीट मिली थी.

तेलंगाना के खम्मम में केसीआर की रैली आज
 

Advertisement
Advertisement