दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात के एक दलित सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी को परिवार के साथ अपने घर लंच का न्योता दिया है. इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए हर्ष और उनका परिवार हवाई रास्ते से दिल्ली पहुंच चुका है, जहां पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. केजरीवाल ने रविवार को अहमदाबाद में टाउनहॉल मीटिंग के दौरान सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी को दिल्ली अपने घर खाने पर आने का न्योता दिया था.
इसके बाद सोमवार को सफाई कर्मचारी और उनका पूरा परिवार सोमवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचा, जहां AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने उनकी आगवानी की. पंजाब भवन में उनके ठहरने का इंतजाम किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मचारी और उनके परिवार के आने-जाने की व्यवस्था भी अपनी तरफ से की है.
गुजरात के आप नेता गोपाल इटालिया भी परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे हैं.
दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचकर सफाई कर्मचारी हर्ष ने कहा, मैं मुख्यमंत्री केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे घर पर खाने का निमंत्रण दिया. ऐसा कभी नहीं सोचा था. लग रहा है कि खुली आंखों से सपना देख रहा हूं. हमें पक्की उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी गुजरात के वाल्मीकि समाज की समस्याएं दूर करेगी.
केजरीवाल ने अहमदाबाद में सफाई कर्मचारी को दिया था खाने का न्योता
रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में सफाईकर्मियों के साथ संवाद के दौरान एक युवक ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अपने घर खाना खाने का निमंत्रण दिया था. इस पर अरविंद केजरीवाल ने उस युवक के न्योते को स्वीकार करते हुए कहा कि आप को पूरे परिवार के साथ पहले दिल्ली स्थित मेरे घर आकर भोजन करना होगा. मैं जब आगामी दौरे पर गुजरात आऊंगा तब मैं आपके घर जाकर भोजन करूंगा.
दरअसल इस दौरान सफाई कर्मचारी हर्ष ने कहा था कि 15 दिन पहले आप गुजरात दौरे के दौरान एक ऑटो ड्राइवर के घर जाकर खाना खाने गए थे. तो क्या आप उसी तरह एक वाल्मीकि समाज के घर खाना खाना खाने आएंगे. इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहले उस युवक का नाम पूछा और कहा कि मैं आपके घर जरूर खाना खाने आऊंगा, लेकिन इससे पहले मेरा एक प्रस्ताव है. अगर आप मेरे इस प्रस्ताव को मानेंगे, तभी मैं आपके घर खाना खाने आऊंगा.
केजरीवाल ने कहा कि मैंने देखा है कि सभी नेता चुनाव के पहले दलितों के घर दिखावा करने के लिए खाना खाने जाते हैं. आज तक किसी नेता ने किसी दलित को अपने घर खाने के लिए नहीं बुलाया है. क्या आप मेरे घर खाना खाने के लिए आएंगे? इस पर हर्ष ने अरविंद केजरीवाल का न्योता स्वीकार कर लिया.
इस पर केजरीवाल ने कहा कि कल मैं आपके पूरे परिवार को हवाई जहाज का टिकट भेजूंगा. कल आप दिल्ली आएंगे. कल आपके पूरे परिवार के साथ मेरे पूरे परिवार का खाना होगा. इसके बाद अगली बार जब भी मैं अहमदाबाद आऊंगा, तो मैं आपके घर खाना खाने के लिए आऊंगा.
हर्ष का परिवार परिवार गुजरात से फ्लाइट के जरिए सुबह 8.30 बजे रवाना हुआ और 10.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा था. ये लोग दोपहर डेढ़ बजे सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ लंच करेंगे और दोपहर ढाई बजे सरकारी अस्पताल देखने जाएंगे. इसके बाद शाम को साढ़े छह बजे दिल्ली से गुजरात के लिए रवाना हो जाएंगे.