scorecardresearch
 

PM मोदी के खिलाफ देश में कौन बनेगा चेहरा? जानिए ममता बनर्जी का जवाब

बंगाल सीएम से पूछा गया कि क्या वह बनारस जाएंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि क्यों नहीं जायेंगे?  वहां खाना बहुत अच्छा मिलता है. तीसरा सवाल पूछा गया कि क्या वो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. इसके जवाब में ममता बनर्जी ने कहा कि अगर उन्हें बुलाया गया तो वो जरूर जाएंगी. 

Advertisement
X
दिल्ली दौरे पर ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
दिल्ली दौरे पर ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में जुटी ममता
  • दिल्ली दौरे पर हैं बंगाल की मुख्यमंत्री

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) दिल्ली दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने एक टी पार्टी की, जिसमें कई पत्रकारों को भी बुलाया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला. पेगासस मसले (Pegasus) पह हमलावर होते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मेरा फोन हैक किया गया. अभिषेक और पीके का भी फोन हैक किया गया है. अभी कोई भी फ्रीडम ऑफ प्रेस नहीं बची है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पेगासस एक खतरनाक वायरस है, जिसके जरिए हमारी सुरक्षा को खतरे में डाला गया है. संसद में विपक्ष की आवाज़ को दबाया जा रहा है. ममता बनर्जी ने कहा कि इस वक्त इमरजेंसी से भी सीरियस हालात हैं.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजतक की तरफ से कई सवाल किए गए. पहला सवाल था कि क्या देश में पीएम मोदी के खिलाफ ममता बनर्जी बड़ा चेहरा बन पाएंगी. इसके जवाब में ममता ने कहा कि पीएम मोदी को जनता हराएगी. चेहरा भी आ जायेगा. मगर बहुत सारे मुद्दे हैं जिस पर सरकार घिरी हुई है. और इसलिए इनको हराना जरुरी है. 

और पढ़ें- ममता बोलीं- इमरजेंसी से भी गंभीर हालात, देखना चाहते हैं सच्चे दिन, अब पूरे देश में 'खेला होबे'

बंगाल सीएम से पूछा गया कि क्या वह बनारस जाएंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि क्यों नहीं जायेंगे?  वहां खाना बहुत अच्छा मिलता है. तीसरा सवाल पूछा गया कि क्या वो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. इसके जवाब में ममता बनर्जी ने कहा कि अगर उन्हें बुलाया गया तो वो जरूर जाएंगी. 

Advertisement

सोनिया-ममता की मीटिंग से निकलेगा संदेश? 

बुधवार शाम को ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बैठक होनी है. ऐसे में विपक्षी एकजुटता के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच के समीकरण को लेकर इस मीटिंग से बड़ा संदेश निकल सकता है. ममता बनर्जी और सोनिया गांधी के बीच तालमेल पहले भी बेहतर रहा है, लेकिन अब लक्ष्य है कि वैसा ही तालमेल राहुल गांधी और ममता बनर्जी के बीच बैठाया जाए. 

सूत्रों की मानें, तो राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर इस मामले में अहम भूमिका निभा सकते हैं. जो ममता बनर्जी के भरोसेमंद माने जाते हैं और हाल ही में प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. इतना ही नहीं प्रशांत किशोर एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी तीन मुलाकातें कर चुके हैं.

विपक्ष का बड़ा नेता कौन? 

पश्चिम बंगाल में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता बनर्जी नई दिल्ली के दौरे पर पहली बार पहुंची हैं. ये दौरा करीब एक हफ्ते का है, इस दौरान वह विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात करेंगी. जिसे मिशन 2024 से जोड़ा जा रहा है. माना जा रहा है कि ममता दिल्ली दौरे से अपना दावा मजबूत कर रही हैं, जिसके लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत से मिलेंगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement