scorecardresearch
 

'अब्बाजान' के बयान पर CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ परिवाद, बिहार के कोर्ट में शिकायत दर्ज

परिवादी ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना करते हुए सीएम योगी ने एक समुदाय विशेष को टारगेट करते हुए कहा था कि यूपी में पूर्व की सरकार में अब्बाजान कहने वाले लोग गरीबों का राशन हजम कर लेते थे

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'अब्बाजान कहने वाले गरीबों का राशन हड़प जाते थे'
  • CM योगी के बयान से परिवादी मर्माहत
  • बिहार के CJM कोर्ट में शिकायत दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बिहार की एक अदालत में परिवाद दर्ज कराया गया है. ये बयान सीएम योगी के उस बयान के खिलाफ दर्ज कराया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अब्बाजान कहने वाले सभी गरीबों का राशन हड़प लेते थे, तब यहां का राशन कहीं और पहुंच जाता था. सीएम योगी ने रविवार को ये भाषण यूपी के कुशीनगर में दिया था. 

Advertisement

सीएम के इस बयान बिहार के मुजफ्फरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है और मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है. परिवादी तमन्ना हाशमी ने आईपीसी की धारा 295 ,295क ,296 ,511 के तहत परिवाद दर्ज कराया है. 

परिवादी ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना करते हुए सीएम योगी ने एक समुदाय विशेष को टारगेट करते हुए कहा था कि यूपी में पूर्व की सरकार में अब्बाजान कहने वाले लोग गरीबों का राशन हजम कर लेते थे, लेकिन अब उनके राज में यह बंद हो गया है.

CM का यह बयान देश को तोड़ने वाला 

तमन्ना हाशमी ने कहा कि सूबे के एक बड़े संवैधानिक पद पर बैठे सीएम का यह बयान देश को तोड़ने वाला है. इससे एक धर्म विशेष के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. इसे लेकर उन्होंने कोर्ट में सीएम के खिलाफ  आईपीसी की धारा  295, 295 (क) 296 और 511 के तहत परिवाद दर्ज कराया है. इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि कोर्ट ने 21 सितम्बर को निर्धारित की है. 

Advertisement

परिवादी ने कहा कि ये बयान मुसलमानों को बदनाम करने के लिए दिया गया है, इससे वे अपमानित महसूस कर रहे हैं, परिवादी के अनुसार वो खुद भी इसी समुदाय से है और इस बयान से मर्माहत है. 

 

Advertisement
Advertisement