scorecardresearch
 

बदलने जा रहा है कांग्रेस का पता-ठिकाना! अकबर रोड नहीं अब इस इलाके में होगा पार्टी मुख्यालय

कांग्रेस का पता-ठिकाना बदलने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी का नया मुख्यालय बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन सोनिया गांधी खुद 15 जनवरी को करेंगी. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement
X
कांग्रेस का नया मुख्यालय, जिसका उद्घाटन सोनिया गांधी करेंगी. (Photo: Agency)
कांग्रेस का नया मुख्यालय, जिसका उद्घाटन सोनिया गांधी करेंगी. (Photo: Agency)

कांग्रेस पार्टी का मुख्यालय जल्द ही शिफ्ट किए जाने की उम्मीद है. न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक जल्द ही दिल्ली के कोटला मार्ग पर 'इंदिरा भवन' में कांग्रेस मुख्यालय शिफ्ट हो जाएगा. इसका उद्घाटन अगले सप्ताह होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक 9ए, कोटला मार्ग पर बने नए भवन के उद्घाटन में कांग्रेस के शीर्ष नेता भी शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गंधी 15 जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में इसका उद्घाटन करेंगी. हालांकि, बताया जा रहा है कि पार्टी वर्तमान मुख्यालय 24, अकबर रोड कार्यालय को खाली नहीं करेगी. यह 1978 में कांग्रेस (I) के गठन के बाद से ही इसका मुख्यालय रहा है. कहा जा रहा है कि इसमें इसके कुछ प्रकोष्ठ बने रहेंगे. 

कई सालों से चल रहा था निर्माण

नए AICC मुख्यालय का नाम 'इंदिरा भवन' होगा. इसका निर्माण कई सालों से चल रहा था. इसके निर्माण में काफी विलंब हो गया. इसके पीछे की वजह केंद्र में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद आई 'पैसों की कमी' बताई जा रही है.

फिलहाल इन्हें किया जाएगा शिफ्ट

Advertisement

बताया जा रहा है कि शुरुआत में प्रशासन, लेखा और दूसरे विभाग स्थानांतरित किए जाएंगे. कांग्रेस के अलग-अलग फ्रंटल संगठन जैसे महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और पार्टी के विभाग और प्रकोष्ठ भी नए परिसर में स्थानांतरित होने की संभावना है.

अकबर रोड पर कब बना मुख्यालय?

दरअसल, 1977 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद लुटियंस दिल्ली में 24, अकबर रोड बंगले को AICC मुख्यालय में बदल दिया गया था. अकबर रोड बंगले में एक समय सर रेजिनाल्ड मैक्सवेल भी रहा करते थे, जो विएरॉय लॉर्ड लिनलिथगो की कार्यकारी परिषद में सदस्य (होम) थे. 

BJP ने भी नहीं खाली किया पुराना दफ्तर

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित अपने नए मुख्यालय में स्थानांतरित होने के बाद भी 11, अशोक रोड स्थित अपने पुराने पार्टी मुख्यालय को खाली नहीं किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement