कांग्रेस पार्टी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'आजादी गौरव यात्रा' निकाली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर पार्टी की 'आजादी गौरव यात्रा' के तहत गांधी स्मृति पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
वहीं, कांग्रेस पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया, 'दिल्ली की सड़कों ने आज आज़ादी की गौरव यात्रा का अनुभव किया. हाथों में तिरंगा लेकर निकले कांग्रेसजनों का यही प्रण- आज़ादी हासिल की थी, अब इसे बचाएंगे भी.'
दिल्ली की सड़कों ने आज आज़ादी की गौरव यात्रा का अनुभव किया।
— Congress (@INCIndia) August 15, 2022
हाथों में तिरंगा लेकर निकले कांग्रेसजनों का यही प्रण- आज़ादी हासिल की थी, अब इसे बचाएंगे भी।#IndiaAt75 pic.twitter.com/lnz7EgZc2R
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि इस यात्रा का मकसद यही है कि जिन देशवासियों, नेताओं ने इस देश की आज़ादी के लिए जान न्यौछावर की और जिनकी वजह से हम आज़ाद हैं उनको याद करें. हमें एकजुट होकर देश के लिए और देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए.
इससे पहले सोनिया गांधी ने स्वतंत्रता दिवस की देशवासियों को बधाई दी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सोनिया गांधी ने कहा, हमने 75 साल में अनेक उपलब्धियां हासिल कीं. लेकिन आज की आत्ममुग्ध सरकार हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के महान बलिदानों और देश की गौरवशाली उपलब्धियों को तुच्छ साबित करने पर तुली हुई है. सोनिया गांधी ने कहा, कांग्रेस इसका विरोध करेगी.
सोनिया गांधी ने कहा, ''प्रिय देशवासियों, स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. पिछले 75 साल में भारत ने अपने प्रतिभाशाली भारतवासियों की कड़ी मेहनत के बल पर विज्ञान, शिक्षा, स्वास्थ्य और सूचना प्रौद्योगिकी सहित सभी क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एक अमिट छाप छोड़ी है. भारत ने अपने दूरदर्शी नेताओं के नेतृत्व में एक ओर जहां स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव व्यवस्था स्थापित की, वहीं प्रजातंत्र और संवैधानिक संस्थाओं को मजबूत बनाया.''
सोनिया गांधी ने कहा, इसके साथ-साथ भारत ने भाषा-धर्म-संप्रदाय की बहुलतावादी कसौटी पर सदैव खरा उतरने वाले एक अग्रणी देश के रूप में अपनी गौरवपूर्ण पहचान बनाई है.