scorecardresearch
 

भारत जोड़ो यात्रा: योगेन्द्र यादव का साथ, 150 सिविल सोसायटी का समर्थन... राहुल गांधी का मेगा प्लान

कांग्रेस पार्टी अगले महीने से भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) शुरू करने वाली है. इसके लिए अब उसे 150 सिविल सोसायटीज का समर्थन मिल गया है. योगेन्द्र यादव भी कांग्रेस की यात्रा को सपोर्ट कर रहे हैं. वह सोमवार को राहुल गांधी के साथ इससे जुड़े कॉन्क्लेव में शामिल हुए थे.

Advertisement
X
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी शुरू कीं (फाइल फोटो)
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी शुरू कीं (फाइल फोटो)

Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस पार्टी इस वक्त अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है. इस बीच कांग्रेस की इस यात्रा को अब 150 सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन का साथ भी मिल गया है. समर्थन करने वाले लोगों में योगेंद्र यादव, अरुणा राय, सैयदा हमीद आदि शामिल हैं.

Advertisement

कन्याकुमारी से कश्मीर तक होने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 7 सितंबर 2022 से शुरू होगी. 3500 किलोमीटर की यह यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों तक जाएगी. पांच महीने की इस पदयात्रा का राहुल गांधी खुद तमिलनाडु से 7 सितंबर को आगाज करेंगे.

'भारत जोड़ो यात्रा' को मिला सिविल सोसायटीज का साथ

भारत जोड़ो यात्रा को और मजबूती देने के लिए राहुल गांधी सामाजिक संगठनों को अपने साथ जोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को राहुल गांधी ने दिल्ली में 150 सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन्स से जुड़े लोगों से मुलाकात की. मीटिंग में इन सामाजिक संगठनों ने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' को सपोर्ट करने का ऐलान किया है.

ऐसे विभिन्न संगठनों से जुड़े योगेंद्र यादव, अरुणा राय, सैयदा हमीद, पीवी राजगोपाल, बेजवाड़ा विल्सन, देवनूरा महादेवा, जीएन देवी ने भी कांग्रेस की यात्रा का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है. अब सिविल सोसायटीज की मदद से कांग्रेस बीजेपी की काट निकालने की कोशिश करेगी.

Advertisement

अन्ना हजारे आंदोलन से जुड़े रहे ‘स्वराज इंडिया’ के प्रेसिडेंट योगेंद्र यादव ने इस मौके पर कहा कि यह यात्रा इस वक्त देश की जरूरत है. इसलिए सभी सिविल सोसायटीज साथ आने का मन बना चुकी हैं. वहीं मजदूर किसान शक्ति संगठन की अरुणा राय ने कहा कि राहुल गांधी उसी सिद्धांत पर चल रहे हैं जिसको सिविल सोसायटी मानती है. इसमें संवैधानिक मूल्य, समानता, बहुलवाद शामिल है. इसलिए वह यात्रा का समर्थन करती हैं.

जयराम रमेश का तंज- राहुल के पास टेलीप्रोमटर नहीं था

सोमवार को दिल्ली में हुए इस कॉन्क्लेव में कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश शामिल हुए थे. जयराम रमेश ने कार्यक्रम के बाद कहा था कि सिविल सोसायटीज के प्रतिनिधियों के साथ करीब डेढ़ घंटे का सवाल जवाब सेशन चला था. इसमें 40 लोगों ने सवालों के जवाब दिए गए थे. जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि उस दौरान राहुल के हाथ में कोई नोट या फिर टेलीप्रोमटर नहीं था.

राहुल बोले- मेरे साथ कोई चले, ना चले, मैं अकेला चलूंगा

सिविल सोसायटीज के साथ हुए इस कॉन्क्लेव में राहुल गांधी ने कहा कि देश की राजनीति पोलोराइज हो गई है. हम अपनी यात्रा में बताएंगे कि कैसे एक तरफ संघ की विचारधारा है और दूसरी तरफ हम लोगों की सबको साथ जोड़ने की विचारधारा है. हम इस विश्वास को लेकर यात्रा शुरु कर रहे हैं कि भारत के लोग तोड़ने की नहीं जोड़ने की राजनीति चाहते हैं. नफरत करने वालों और देश में विभाजन फैलाने वालों के अलावा भारत जोड़ो यात्रा में सबका स्वागत है. राहुल ने आगे कहा कि अगर उनके साथ कोई नहीं भी चला तो वह अकेले इस यात्रा पर चल देंगे.

Advertisement

जहां पिता की हत्या हुई वहां जाएंगे राहुल

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से करने वाले हैं. इस दिन वह पहले तमिलनाडु के ही श्रीपेरुमबुदुर (Sriperumbudur) में जाएंगे. वहीं उनके पिता राजीव गांधी की हत्या हुई थी. राहुल यहां मौजूद मेमोरियल में कुछ देर ध्यान भी लगाएंगे. उसके बाद कन्याकुमारी से कांग्रेस की Bharat Jodo Yatra की शुरुआत करेंगे. राहुल यहां एक जनसभा भी करने वाले हैं.

कांग्रेस की Bharat Jodo Yatra कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू कश्मीर में खत्म होगी. 3500 किलोमीटर की यह यात्रा पांच महीने चलने वाली है. 12 प्रदेशों से गुजरने वाली इस पदयत्रा में राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता शामिल होंगे.

 

Advertisement
Advertisement