मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि कानूनों पर आज मैं कांग्रेस और डीएमके, AAP, सपा, अकाली दल, TMC और लेफ्ट पार्टियों सहित अन्य राजनीतिक दलों के पाखंड का पर्दाफाश करूंगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नाव डूब रही है और इसीलिए वे किसानों को गुमराह करके खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
सोमवार शाम को हैदराबाद पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने भारत बंद के मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ''मैं कांग्रेस, लेफ्ट, एनसीपी सबके पाखंड का खुलासा करना चाहता हूं. मैं 2011 के शरद पवार के पत्र को दिखा रहा हूं. शरद पवार ने कृषि मंत्री रहते हुए AMPC एक्ट को लेकर राज्यों को पत्र लिखा था.''
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने AMPC एक्ट का समर्थन किया था. कांग्रेस ने इसे लेकर अपने घोषणा पत्र में भी ऐलान किया था. शिवराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिन्हें यह पता नहीं कि प्याज जमीन के नीचे होता है या ऊपर, लेकिन उन्होंने भी पत्र लिखा था. अब वह भी किसानों को भड़का रहे हैं. शरद पवार मंडी की बात करते थे और मोदी सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी के साथ ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार को इस सवाल का जवाब देना चाहिए. मोदी सरकार ने MSP बढ़ाए हैं. DMK ने 2016 के चुनाव में अपने मैनिफ़ेस्टो में इस AMPC एक्ट में सुधार का वादा किया था, अब विरोध कर रही है.
देखें: आजतक LIVE TV
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बिन पेंदी का लोटा बताया. साथ ही कहा कि योगेंद्र यादव पहले आरोप लगाते थे और अपनी राजनीति चमका रहे हैं. अकाली दल भी एक्ट पर तीन जून को सरकार के साथ थी. समाजवादी पार्टी ने स्टैंडिंग कामिटी की बैठक ने सुझाव दिया कि AMPC एक्ट से किसानों का नुक़सान हो रहा है. सपा के विरोध से उनका दोहरा चरित्र उजागर हुआ है.