scorecardresearch
 

कांग्रेस ने जारी की UP-झारखंड के उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट

कांग्रेस ने झारखंड की एक और यूपी की 5 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. यूपी के अमरोहा की नौगावां सादात विधानसभा सीट से कांग्रेस ने डॉ कमलेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
X
कांग्रेस ने यूपी की 5 सीटों पर उतारे उम्मीदवार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कांग्रेस ने यूपी की 5 सीटों पर उतारे उम्मीदवार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस ने यूपी के उपचुनावों में उतारे 5 कैंडिडेट
  • बुलंदशहर सीट से सुशील चौधरी को मिला टिकट
  • घाटमपुर से कृपा शंकर को चुनावी मैदान में उतारा

चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव के साथ-साथ कई राज्यों की खाली पड़ी 56 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी. इसमें यूपी की सात विधानसभा सीटों का भी जिक्र था. इसी क्रम में कांग्रेस ने यूपी और झारखंड में हो रहे उपचुनावों के लिए अपने 6 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव मुकुल वाश्निक द्वारा जारी की गई लिस्ट में बताया गया है कि कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी सहमति दे दी है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने झारखंड की एक और यूपी की 5 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

कांग्रेस की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक झारखंड के बरमो विधानसभा सीट से पार्टी ने कुमार जयमंगल को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है. वहीं दूसरी ओर यूपी के अमरोहा की नौगावां सादात विधानसभा सीट से कांग्रेस ने डॉ कमलेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

इसके अलावा बुलंदशहर सीट से सुशील चौधरी, टुंडला सीट से स्नेह लता, घाटमपुर सीट से कृपा शंकर और देवरिया सीट से मुकुंद भास्कर मणि त्रिपाठी को उपचुनावों में किस्मत आजमाने का मौका दिया है.

Advertisement

यहां आपको यह भी बता दें कि यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी. 10 तारीख को वोटों की मतगणना होगी. 

 

Advertisement
Advertisement