scorecardresearch
 

कांग्रेस बोली- फेसबुक ने बीजेपी की चुनाव में मदद की, ये कंफर्म हो गया, अब जांच हो

कांग्रेस ने कहा है कि ताजा खुलासा दिखाता है कि फेसबुक ने भारतीय चुनावी लोकतंत्र में दखल दिया है, जो शर्म की बात है और एक आपराधिक कृत्य है.

Advertisement
X
मार्क जुकरबर्ग के साथ अंखी दास
मार्क जुकरबर्ग के साथ अंखी दास
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस ने कहा- JPC करे मामले की जांच
  • फेसबुक इंडिया की पूरी टीम सस्पेंड हो
  • फेसबुक ने बीजेपी को फायदा पहुंचाया

अमेरिकी अखबार के खुलासे ने भारतीय सियासत को सुलगा दिया है. वॉल स्ट्रीट जर्नल अखबार ने फेसबुक की सीनियर अधिकारी अंखी दास के इंटरनल मैसेज के आधार पर चुनाव में बीजेपी की मदद करने का खुलासा किया है. इस मामले में लगातार मोदी सरकार पर सवाल उठा रही कांग्रेस ने अब जांच की मांग की है. 

Advertisement

लोकसभा में कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस के डेटा अनेलिटिक्स विंग के चेयरमैन प्रवीन चक्रवर्ती और कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन रोहन गुप्ता की तरफ से जारी बयान में मामले की जांच की मांग की गई है. कांग्रेस ने कहा है कि ताजा खुलासा दिखाता है कि फेसबुक ने भारतीय चुनावी लोकतंत्र में दखल दिया है, जो शर्म की बात है और एक आपराधिक कृत्य है. 

फेसबुक-वॉट्सऐप की भूमिका अब साफ

कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने में फेसबुक और वॉट्सऐप की भूमिका अब स्पष्ट हो गई है. बीजेपी को चुनाव में फायदा पहुंचाने के लिए हेट स्पीच और फेक न्यूज का दुष्प्रचार करने की अब पुष्टि हो गई है. सबसे बड़ी बात ये है कि फेसबुक की लीडरशिप इस सबसे वाकिफ थी.

Advertisement

अखबार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस नेताओं ने फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी हेड अंखी दास के एक मैसेज को कोट किया है. इस मैसेज में लिखा गया है, ''हमने उनके सोशल मीडिया कैंपेन से आग लगा दी और बाकी सब इतिहास है.'' कांग्रेस ने कहा है कि अंखी दास यहां नरेंद्र मोदी की 2014 के चुनाव में जीत का जिक्र कर रही थीं. कांग्रेस ने दावा किया कि फेसबुक ने बीजेपी को चुनाव जिताने में मदद की. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि ये हमारे आरोप नहीं हैं, बल्कि अमेरिकी अखबार ने इसका खुलासा किया है. 

कांग्रेस ने की ये मांग

कांग्रेस ने कहा कि भारत एक संप्रभु राष्ट्र है और इस तरीके की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसलिए कांग्रेस ने जांच की मांग की है. ये हैं कांग्रेस की मांग:

- संयुक्त संसदीय समिति इस मामले की तुरंत जांच करे. 
- फेसबुक इंडिया और जिन लोगों के नाम रिपोर्ट में हैं, उनके खिलाफ क्रिमिनल इंवेस्टीगेशन की जाए. 
- फेसबुक और वॉट्सऐप के सभी लंबित अप्रूवल्स और लाइसेंस को जांच पूरी होने तक रोका जाए.
- फेसबुक इंडिया टीम की लीडरशिप को तुरंत सस्पेंड किया जाए.
- संसद की स्टैंडिंग कमेटी द्वारा भारत में संचालित सभी विदेशी टेक्नॉलजी कंपनी की पब्लिक पॉलिसी टीम के हेड की गतिविधियों की जांच की जाए और कोड ऑफ कंडक्ट बनाया जाए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement