कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज फिर जनता के अधिकार कुचले जा रहे हैं और चारों तरफ तानाशाही का आलम है. इसके साथ ही सोनिया गांधी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश को एक बार फिर तानाशाही ताकतों से बचाएं और उनसे लोहा लें. सोनिया ने एक ओर जहां मोदी सरकार पर हमला बोला, वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी और कृषि कानूनों का मुद्दा उठाकर युवाओं और किसानों को साधने की कोशिश भी की.
कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी किया. अपने वीडियो संदेश में सोनिया ने कहा, "सभी प्यारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आज कांग्रेस ने अपनी स्थापना के 135 साल पूरे कर लिए हैं. आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक इस सफर में कांग्रेस ने देश प्रेम, निडरता, बगैर स्वार्थ जनसेवा की भावना, भाईचारा, अखंडता और एकता जैसे मूल्यों के लिए ही संघर्ष किया."
सभी प्यारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Congress (@INCIndia) December 28, 2020
आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक इस सफर में कांग्रेस ने देश प्रेम, निडरता, बगैर स्वार्थ जनसेवा, भाईचारा, एकता और अखंडता जैसे मूल्यों के लिये ही संघर्ष किया: श्रीमती सोनिया गांधी#SelfieWithTiranga pic.twitter.com/Refk5jPFjg
कांग्रेस के इतिहास पर बात करते हुए सोनिया ने आगे कहा, "एक जन आंदोलन के रूप में शुरू हुई कांग्रेस के सामने ऐसे कई मोड़ आए जब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर अत्याचार किए गए लेकिन कांग्रेसजन देशसेवा और भारत की आजादी के अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटे. जेल गए, कालापानी की सजा काटी, लाठियां खाईं, गोलियों के आगे खड़े रहे, जान की कुर्बानी दी पर आजादी के लिए लड़े और देश को आजादी हासिल हुई. आजादी के बाद भी कांग्रेस ने देशवासियों के साथ कदम से कदम मिला कर मजबूत भारत की नींव रखी."
देखें: आजतक LIVE TV
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सोनिया ने अपने वीडियो संदेश में कहा, "आज फिर आजादी से पहले की तरह ही जनता के अधिकार कुचले जा रहे हैं. चारों ओर तानाशाही का आलम है. लोकतांत्रिक और संवैधानिक संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है. बेरोजगारी चरम सीमा पर है. खेत-खलिहान पर हमला बोला जा रहा है. देश के अन्नदाता पर काले कानून थोपे जा रहे हैं. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश को एक बार फिर तानाशाही ताकतों से बचाएं और उनसे लोहा लें, यही सच्ची राष्ट्र भक्ति है."
सोनिया ने आगे कहा, "जिस तिरंगे के नीचे आजादी हासिल की थी. आज उसी तिरंगे की आन, बान और शान के लिए हमें एकजुट होना होगा. कांग्रेस को हर मोर्चे पर मजबूत बनाना होगा. यह तिरंगा और कांग्रेस देशवासियों के लिए जीने का हौसला है, लोगों की आशाओं का प्रतीक है और देश का गौरव है. इसी को ध्यान में रखकर हमें आगे बढ़ना है, आमजन के दिलों को जीतना है, आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर हम प्रण लेते हैं कि देश के संविधान, प्रजातंत्र और देशवासियों के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे."