scorecardresearch
 

कांग्रेस नेता तारिक अनवर का तंज, महबूबा के साथ सरकार बनाई, अब AIMIM के साथ निगम चलाए BJP

तारिक अनवर ने कहा कि बीजेपी और AIMIM के अच्छे प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि अब बीजेपी को ओवैसी की पार्टी साथ मिलकर निगम चलाना चाहिए क्योंकि दोनों ही दल वैचारिक रूप से एक ही हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी पूर्व में जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार चला ही चुकी है.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर (फोटो- ट्विटर)
कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर (फोटो- ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब AIMIM के साथ निगम चलाए बीजेपी-तारिक
  • 'राजनीति में हिन्दू बीजेपी और मुस्लिम बीजेपी का उभार'
  • 'राजनीति के इस ट्रेंड पर रोक लगाना जरूरी है'

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव नतीजों पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने बीजेपी और AIMIM पर जोरदार हमला किया है. कांग्रेस महासचिव ने AIMIM को 'मुस्लिम बीजेपी' करार दिया है और कहा है कि भारत में हिन्दू बीजेपी और मुस्लिम बीजेपी का उभार हमारे देश के सामाजिक तानेबाने को नष्ट कर सकता है.

Advertisement

तारिक अनवर ने कहा कि बीजेपी और AIMIM के अच्छे प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि अब बीजेपी को ओवैसी की पार्टी के साथ मिलकर निगम चलाना चाहिए क्योंकि दोनों ही दल वैचारिक रूप से एक ही हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी पूर्व में जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार चला ही चुकी है.

तारिक अनवर ने ट्वीट किया, "हैदराबाद नगर निगम के परिणाम त्रिशंकु आए  हैं. अकेले निगम बनाने में कोई सक्षम नहीं है. बेहतर तो यही होगा ओवैसी की MIM और BJP मिल कर निगम बनाए क्योंकि दोनों वैचारिक रूप से एक ही हैं, जब कश्मीर में महबूबा मुफ़्ती के साथ BJP सरकार बना सकती है तो MIM से साथ क्या परेशानी?"

एक अन्य ट्वीट में तारिक अनवर ने कहा कि हैदराबाद में हाल में हुए नगर निगम के चुनाव परिणाम बताते हैं कि वहां हिंदू बीजेपी और मुस्लिम बीजेपी (असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM) का उभार हो रहा है. ये भारतीय राजनीति के लिए खतरनाक ट्रेंड है. अगर इस ट्रेंड पर रोक नहीं लगाई गई तो आखिर में ये हमारे सामाजिक तानेबाने को खत्म कर देगा.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

4 दिसंबर को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के नतीजों में  टीआरएस ने 55, बीजेपी ने 48, एआईएमआईएम ने 44 और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में बीजेपी ने शानदार कामयाबी हासिल की और पिछले बार के मुकाबले उसकी सीटें 4 से बढ़कर 44 हो गई. 


 

Advertisement
Advertisement