दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी ने पूछताछ की है. उन्होंने मेरे खिलाफ 55 घंटे पूछताछ की, लेकिन 55 घंटे तो क्या 5 साल तक भी पूछताछ करेंगे तो भी मैं नहीं डरूंगा. राहुल गांधी के साथ राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी महंगाई पर केंद्र को जमकर घेरा. वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में आना और जाना मुश्किल है, लेकिन यहां टिक पाना बहुत कठिन है. इस रैली को सचिन पायलट, अशोक गहलोत, कमलनाथ, आराधना मिश्रा, कुमारी शैलजा जैसे बड़े नेताओं ने भी संबोधित किया. इस रैली से पहले अधीर रंजन चौधरी के समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर रामलीला मैदान छोड़ दिया. अधीर रंजन बंगा भवन से कांग्रेस मुख्यालय तक मार्च निकाल रहे थे.
राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता ही देश को बचा सकता है. कांग्रेस की विचारधारा देश को प्रगित के पथ पर ला सकती है. हमारे लिए सरकार ने रास्ते बंद कर दिए हैं. संसद का रास्ता बंद कर दिया. संसद में विपक्ष का माइक बंद कर दिया जाता है, हमें बोलने नहीं दिया जाता. चुनाव आयोग, न्यायपालिका पर दबाव बना हुआ है. इसीलिए जनता के बीच में जाकर, जनता को देश की सच्चाई बतानी है. इसीलिए कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर रही है.
हमने यूपीए सरकार में 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला. भोजन का अधिकार, नरेगा, कर्जा माफी की योजनाओं के जरिए ऐसा किया. लेकिन अब मोदी सरकार ने वापस 23 करोड़ लोगों को वापस गरीबी में डाल दिया. जो काम हमने 10 साल में किया, उन्होंने 8 साल में खत्म कर दिया.
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. मुझसे 55 घंटे ईडी ने पूछताछ की, मैं आपकी ईडी से नहीं डरता हूं. आप मुझसे 55 घंटे या फिर 5 साल तक पूछताछ करते रहो, नहीं फर्क पड़ेगा.
राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के लिए कहा कि ये तीनों कानून उद्योगपतियों के लिए लाए गए थे. किसानों की ताकत ने इन कानूनों को वापस लेने पर मजबूर कर दिया. हिंदुस्तान में आम नागरिक मुश्किल में हैं. जीएसटी ने छोटे कारोबारियों को खत्म कर दिया और रोजगार इन्हीं से मिलता है. आप पूछते हैं कांग्रेस ने क्या किया. मैं बताता हूं कि 70 साल में कांग्रेस ने ऐसी महंगाई कभी नहीं दिखाई.
मोदी सरकार में केवल दो उद्योपति उठा रहे हैं. आपके डर और नफरत का फायदा इन्हीं के हाथों में जा रहा है. बीते 8 साल में किसी और को कोई फायदा नहीं हुआ. तेल, एयरपोर्ट, मोबाइल का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है.
जिसको डर होता है, उसके अंदर नफरत पैदा होती है. हिंदुस्तान में नफरत बढ़ रही है. हिंदुस्तान में डर बढ़ता जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी और भविष्य का डर बढ़ता जा रहा है. बीजेपी और आरएसएस के नेता देश को बांटते हैं और जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं. लोगों को डराते हैं और नफरत पैदा करते हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. नरेंद्र मोदी ने 2014 में चुनाव प्रचार करते थे काला धन लेकर आऊंगा, महंगाई खत्म करूंगा, 2 करोड़ रोजगार दूंगा लेकिन अब क्या ही कहा जाए. इसके साथ ही गहलोत ने अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के आंदोलन को यूपीए सरकार के खिलाफ षड़यंत्र बताया. गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार अच्छा काम कर रही थी. हमने रोजगार के लिए कानून दिया था. खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कानून और आरटीआई दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश में आंकड़े रोके गए. NSSO ने आंकड़े निकालने का प्रयास किया तो केंद्र सरकार ने उसे रोक दिए. इसके बाद चेयरमैन को इस्तीफा देना पड़ा और सरकार आने के बाद आंकड़े जारी किया. ये फासीवादी लोग हैं, धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. ईडी, सीबीआई और आईटी का दुरुपयोग कर रहे हैं. देश में इन लोगों ने आतंक मचा रखा है.
राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई पर कहा कि केंद्र सरकार उस पर चर्चा के लिए तैयार नहीं हुई और हमेशा टालती रही. जब राहुल के नेतृत्व में हमने लड़ाई शुरू की तो हमें केवल 5 घंटे का समय दिया गया.
इससे पहले खड़गे ने आम आदमी को लेकर एक कविता पढ़ी. उन्होंने कविता सुनाई-
तनख्वाह का कुछ रुपया राशन में गया,
कुछ खर्च हुआ दवाई पर,
थोड़ा बहुत लेनदेन पर,
बाकी बच्चों की पढ़ाई पर,
मोहताज हो गया आदमी पाई-पाई के लिए,
समझ में नहीं आता क्या बोलूं महंगाई पर.
पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि कांग्रेस ने पं. नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक गरीबों को सिर्फ कांग्रेस ने सहारा दिया है. सोनिया गांधी की लीडरशिप में मनमोहन सरकार ने किसानों को 70 हजार करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन इस सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये बिजनेसमैन को दिए.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार किसानों, गरीबों और मजदूरों और गरीबों की बात करते हैं. सत्ता में बैठे हुए लोग महंगाई नहीं हटा रहे हैं. सत्ताधारी नेता राहुल गांधी को रोकने की लड़ाई लड़ते हैं. गरीबों को मुफ्त राशन अगर हम लोग देते हैं तो रेवड़ी होती है. ये सत्ता में बैठे हुए लोग इसे रेवड़ी कहते हैं. लेकिन बड़े-बड़े बिजनेसमैन का लोन माफ करते हैं उसे रबड़ी देते हैं. हम लोग मेहनत का सम्मान करते हैं और ये लोग मेहनत का अपमान करते हैं. महंगाई बढ़ रही है और कांग्रेस उसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है.
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में आना आसान है, जाना आसान है, लेकिन टिके रहना मुश्किल है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को अब अपना नारा बदल लेना चाहिए. पहले नारा था मोदी है तो मुमकिन है.. अब इसको बदलकर मोदी है तो महंगाई है, कर देना चाहिए. चौधरी ने कहा कि मोदी जी देश को तोड़ते हैं तो राहुल जी जोड़ते हैं.
दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में महंगाई से लोगों को कमर टूटी है. जब बीजेपी विपक्ष में थी तो जीएसटी का विरोध करती थी और हर चीज में जीएसटी लगा दी है. कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ती रहेगी. ये सरकार किसान विरोधी भी है. पहले किसानों के खिलाफ कानून बनाए और अब एमएसपी पर बात नहीं कर रहे हैं. आज डीजल, गैस, पैट्रोल और रोजाना की चीजें बहुत महंगी हो गई हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपनी और जनता की आवाज को बुलंद करना होगा. कांग्रेस के कार्यकर्ता गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और संवैधानिक संस्थाओं को खोखला करने के खिलाफ लड़ते रहेंगे.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महंगाई को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री को घेरा है. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते. उन्हें जनता की तकलीफें सुननी ही पड़ेंगी. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.
आम जनता महंगाई से परेशान है। लोगों के लिए परिवार पालना मुश्किल हो गया है। आम लोग अपनी जरूरतों की चीज नहीं खरीद पा रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार को जनता की तकलीफ नहीं दिखती।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 4, 2022
प्रधानमंत्री जी, आप अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते। जनता की तकलीफ सुननी पड़ेगी#महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली pic.twitter.com/bqPbf3dPrH
महंगाई के खिलाफ रामलीला मैदान में रैली को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि बढ़ती महंगाई की मार से बेबस और लाचार जनता को निजात दिलाने के लिए आज गूंगी-बहरी बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेसजनों की हुंकार.
चीनी नहीं है घर में, लो, मेहमान आ गये
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 4, 2022
मंहगाई की भट्ठी पे शराफत उबाल दो।
बढ़ती महँगाई की मार से बेबस और लाचार जनता को निजात दिलाने के लिए आज दिल्ली के रामलीला मैदान से श्री@RahulGandhi जी के नेतृत्व में कांग्रेसजन करेंगे गूँगी-बहरी भाजपा सरकार के खिलाफ - हुंकार। pic.twitter.com/kVCYxj5OxV
अधीर रंजन चौधरी अपने समर्थकों के साथ मार्च निकाल रहे थे और इसी दौरान समर्थकों और दिल्ली पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई. उसके बाद कांग्रेस समर्थकों को पुलिस ने रामलीला मैदान में आकर छोड़ दिया.
#WATCH | Delhi: Congress workers marching against price rise detained by the Delhi police. The protestors were moving from Banga Bhawan to AICC headquarters at Akbar Road pic.twitter.com/SNvlgChDgT
— ANI (@ANI) September 4, 2022
दिल्ली के रामलीला मैदान में हल्ला बोल रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं. यहां गानों से देशभक्ति का माहौल बनाया गया है. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि महंगाई के खिलाफ हर कांग्रेसी कार्यकर्ता मैदान में है.
मां तुझे सलाम.. गीत गूंज रहा है, माहौल को देशभक्ति से पूर्ण कर रहा है।
— Congress (@INCIndia) September 4, 2022
महंगाई के विरुद्ध युद्ध में हर कांग्रेसी कार्यकर्ता मैदान में है।#महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली pic.twitter.com/rhOC6DESN4
कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली पहुंच गए हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया था कि राहुल हल्ला बोल रैली में शामिल होने के लिए दोपहर करीब एक बजे रामलीला मैदान पहुंच सकते हैं.
Delhi | Congress leader & MP Rahul Gandhi arrives in Delhi ahead of Congress' 'Halla Bol' march pic.twitter.com/9P8lLby6f9
— ANI (@ANI) September 4, 2022
दिल्ली पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम महंगाई के खिलाफ आवाजें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा.
राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 4, 2022
प्रजा महंगाई से त्रस्त
आज, लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री ज़िम्मेदार हैं।
हम महंगाई के खिलाफ आवाज़ें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा।#महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली
दिल्ली के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ जोरदार हल्ला बोल है. इसको लेकर देशभर से कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं. वहीं पश्चिम बंगाल से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग तरह से महंगाई के खिलाफ विरोध किया है. कार्यकर्ताओं ने सब्जियों की माला पहनकर दिखाई दिए.
लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी महंगाई के खिलाफ बंगा भवन से दिल्ली के रामलीला मैदान तक मार्च निकालेंगे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि मोदी मेड महंगाई आफत लेकर आई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "महामारी के बाद लोगों को राहत मिलनी चाहिए थी, लेकिन मोदी मेड महंगाई आफत लेकर आई है. इसीलिए आज कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल महारैली करने जा रही है. साथ आएं, महंगाई के खिलाफ आवाज उठाएं."
रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों को रविवार को बंद रहने का अलर्ट शामिल है. पुलिस के अनुसार, रैली स्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा. रामलीला मैदान के एंट्री पॉइंट पर मेटल डिटेक्टर भी लगाए जाएंगे.
दिल्ली में कांग्रेस की 'हल्ला बोल' रैली के बाद फिर 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत होगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में 135 दिवसीय 'भारत जोड़ो यात्रा' 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू होगी, जो कश्मीर में जाकर पूरी होगी.
'हल्ला बोल' रैली के जरिए कांग्रेस देश में महंगाई के खिलाफ एकजुटता के साथ केंद्र पर हमलावर होने की तैयारी में है. बताते चलें राष्ट्रीय राजधानी में पहले ये रैली 28 अगस्त को होनी थी. लेकिन, कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से इसे 4 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया था.
कांग्रेस नेताओं ने इस सप्ताह की शुरुआत में देशभर के 22 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और 4 सितंबर को रामलीला मैदान में अपनी 'महंगाई पर हल्ला बोल रैली' के लिए 'दिल्ली चलो' का आह्वान किया था. रैली को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. राहुल गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा- आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ती नफरत है.