scorecardresearch
 

प्रमुख अध्यादेशों पर अपना रुख तय करने के लिए कांग्रेस ने गठित की 5 सदस्यीय समिति

केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित इस समिति के संयोजक जयराम रमेश होंगे. जयराम रमेश के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह को समिति का सदस्य बनाया गया है.

Advertisement
X
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो-पीटीआई)
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5 सदस्यीय समिति के संयोजक जयराम रमेश होंगे
  • पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह भी समिति में शामिल
  • केसी वेणुगोपाल की ओर से लेटर जारी किया गया है

कांग्रेस ने केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए प्रमुख अध्यादेशों पर चर्चा और पार्टी का रुख तय करने के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस बाबत बुधवार को पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से लेटर जारी किया गया है.

Advertisement

केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित इस समिति के संयोजक जयराम रमेश होंगे. जयराम रमेश के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह को समिति का सदस्य बनाया गया है. इसके साथ ही लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई और डॉक्टर अमर सिंह भी समिति में शामिल किए गए हैं.

इससे पहले बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नीट और जेईई परीक्षा को लेकर सात गैर-बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई. इस बैठक में शामिल सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कोरोना काल में नीट और जेईई की परीक्षा टालने की मांग की.

फेसबुक विवादः अमित मालवीय बोले- FB और कांग्रेस के बीच गहरा जुड़ाव

इसके बाद राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने तय किया कि वे सितंबर में प्रस्तावित नीट और जेईई परीक्षा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement