scorecardresearch
 

NEET-JEE पर घेराबंदी, सोनिया आज करेंगी गैर NDA शासित राज्यों के CM से बात

सोनिया गांधी कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगी. ये बैठक राज्यों का बकाया जीएसटी, NEET और JEE परीक्षा के मुद्दे पर होगी. 

Advertisement
X
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (फोटो- PTI)
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के साथ सोनिया गांधी की बैठक
  • मीटिंग जीएसटी, NEET और JEE परीक्षा के मुद्दे पर होगी
  • हेमंत सोरेन और उद्धव ठाकरे भी होंगे बैठक में शामिल

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगी. इस वर्चुअल मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी होंगे. बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड की सरकार में कांग्रेस भागीदार है. सोनिया गांधी और मुख्यमंत्रियों की ये बैठक राज्यों का बकाया जीएसटी, NEET और JEE परीक्षा के मुद्दे पर होगी. 

Advertisement

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को पुष्टि की कि NEET और JEE परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी और निर्धारित समय पर होगी. एनटीए अधिकारियों ने कहा कि JEE और NEET परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएंगी. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण  JEE और NEET को स्थगित करने की मांग की जा रही है, लेकिन एनटीए ने साफ कर दिया है कि परीक्षा स्थगित नहीं होगी. 

ये भी पढ़ें- उमा भारती बोलीं- सोनिया गांधी एक अच्छी बहू और मां, लेकिन इससे वह नेता नहीं बन सकतीं

जीएसटी भुगतान की मांग

बुधवार को होने वाली बैठक से पहले कांग्रेस ने कहा कि राज्यों को हुए राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार को समय से जीएसटी का भुगतान करना चाहिए. बता दें कि 27 अगस्त को जीएसटी परिषद की बैठक भी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का वार- महंगा पेट्रोल और बढ़ते दाम, जनता को लूटे सरकार खुलेआम

उधर, पंजाब के वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता मनप्रीत बादल ने कहा कि पंजाब का केंद्र सरकार पर जीएसटी का 4400 करोड़ रुपये बकाया है, जबकि प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के वेतन पर 1800 करोड़ रुपये खर्च होता है. ऐसे स्थिति में राज्य चलाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि सरकार को राज्यों को जीएसटी के बकाये की राशि तत्काल देनी चाहिए. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement