scorecardresearch
 

कांग्रेस नेता अहमद पटेल बोले- हैरान करने वाला है बाबरी पर फैसला, प्राकृतिक न्याय के भी खिलाफ

गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने कहा कि बाबरी मस्जिद पर कोर्ट का फैसला हैरान करने वाला है. ये प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के भी खिलाफ जाता है और ये फैसला सुप्रीम कोर्ट के फैसले के भी खिलाफ जाता है.

Advertisement
X
बाबरी विध्वंस मामले में अदालत ने सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया (पीटीआई फाइल फोटो)
बाबरी विध्वंस मामले में अदालत ने सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया (पीटीआई फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'विशेष अदालत का फैसला हैरान करने वाला'
  • बाबरी केस के फैसले पर अहमद पटेल की प्रतिक्रिया
  • 'कोर्ट का फैसला प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के विपरित'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने बाबरी मस्जिद विध्वंस में अदालत के फैसले को आश्चर्यजनक करार दिया है. राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने कहा है कि ये फैसला प्राकृतिक न्याय के सिद्धातों के खिलाफ है. 

Advertisement

लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत ने 30 सितंबर यानी कि बुधवार को अपने ऐतिहासिक फैसले में बाबरी मस्जिद विध्वंस के सभी 32 आरोपियों को निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया है. जज सुरेंद्र यादव ने ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं. इसलिए, सभी 32 आरोपियों को बरी किया जाता है. 

बता दें कि इस केस में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, कल्याण सिंह और विनय कटियार जैसे नामी लोग अभियुक्त बनाए गए थे.

इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने कहा कि बाबरी मस्जिद पर कोर्ट का फैसला हैरान करने वाला है. ये प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के भी खिलाफ जाता है और ये फैसला सुप्रीम कोर्ट के फैसले के भी खिलाफ जाता है. 

Advertisement

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी कहा है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सभी दोषियों को बरी करने का विशेष अदालत का फैसला सुप्रीम कोर्ट के निर्णय और संविधान की परिपाटी से परे है.

सुरजेवाला ने कांग्रेस की ओर से  एक बयान जारी कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की 5 न्यायाधीशों की खंडपीठ के 9 नवंबर 2019 के निर्णय के मुताबिक बाबरी मस्जिद को गिराया जाना एक गैरकानूनी अपराध था. पर विशेष अदालत ने सभी दोषियों को बरी कर दिया. सुरजेवाला ने कहा कि विशेष अदालत का फैसला साफ तौर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के प्रतिकूल है. 

इस मुद्दे पर कांग्रेस ने कहा कि पूरा देश जानता है कि बीजेपी आरएसएस और उनके नेताओं ने राजनीतिक फायदे के लिए देश और समाज के साम्प्रदायिक सौहार्द्र को तोड़ने का एक घिनौना षडयंत्र किया था. इस साजिश में उस समय की बीजेपी सरकार भी शामिल थी.

Advertisement
Advertisement