scorecardresearch
 

कांग्रेस में घमासान तेज, आनंद शर्मा का पलटवार- अधीर बाबू, बगावत किसके खिलाफ...

आनंद शर्मा ने कहा है कि बगावत किसके खिलाफ? सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में हम सब विश्वास करते हैं उनकी प्रशंसा भी करते हैं. आज तक मैंने एक शब्द और एक टिप्पणी भी नेतृत्व के खिलाफ नहीं की है.

Advertisement
X
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस में आंतरिक कलह चरम पर
  • अब आनंद शर्मा ने दिया जवाब

बंगाल चुनाव से पहले कांग्रेस में आंतरिक कलह चरम पर है. पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और अधीर रंजन चौधरी के बीच आपसी जुबानी जंग तेज हो गई है. दरअसल, आनंद शर्मा ने इंडियन सेक्‍युलर फ्रंट (ISF) से कांग्रेस के गठबंधन पर नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने उन पर जुबानी हमला बोला था. 

Advertisement

अब आनंद शर्मा ने कहा है कि बगावत किसके खिलाफ? सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में हम सब विश्वास करते हैं उनकी प्रशंसा भी करते हैं. आज तक मैंने एक शब्द और एक टिप्पणी भी नेतृत्व के खिलाफ नहीं की है.

उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं एक सभ्य राजनीतिक संवाद में विश्वास करता हूं, भले ही मतभेद या वैचारिक मुद्दे हों. मैंने उल्लेख किया है कि अधीर बाबू ने क्या कहा, लेकिन मैं व्यक्तिगत नहीं हो सकता. 

आगे आनंद शर्मा ने कहा मैं कोई प्रमाण पत्र नहीं देना चाहता. मैं पार्टी की विचारधारा और धर्मनिरपेक्षता से संबंधित कुछ मुद्दे उठाता हूं, इसलिए इसे उस संदर्भ में लिया जाना चाहिए था. उसमें किसी को भी राजनीति नहीं देखनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा हमेशा ध्रुवीकरण की राजनीति में विश्वास करती है और हम उनकी राजनीति को जानते हैं. 

Advertisement

क्यों छिड़ा है विवाद?

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बीते दिन ट्विटर के जरिए कांग्रेस के बंगाल में अब्बास सिद्दीकी के साथ गठबंधन पर सवाल खड़े किए थे. आनंद शर्मा ने अपने ट्वीट में आपत्ति जताई थी कि ISF के साथ गठबंधन कांग्रेस पार्टी की मूल विचारधारा के खिलाफ है, ऐसे में ऐसा फैसला लेने से पहले पार्टी स्तर पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए थी. आनंद शर्मा ने अपने ट्वीट में बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर भी निशाना साधा था.

क्या बोले थे अधीर रंजन? 

इस पूरे विवाद को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने इंडिया टुडे से कहा था कि आनंद शर्मा किसकी ओर से बात कर रहे हैं? हम जानते हैं कि उनका बिग बॉस कौन है, जिसे वो खुश करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement