कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार को लेकर एक बार फिर सियासी उठापटक तेज हो गई है. ऐसी अटकलें हैं कि बीएस येदियुरप्पा की सरकार जा सकती है. इन्हीं अटकलों के बीच विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और उनकी सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. विपक्षी नेताओं ने येदियुरप्पा से इस्तीफा मांगा है.
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने येदियुरप्पा और उनके परिवार पर गंभीर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. डीके शिवकुमार ने एक ट्वीट में लिखा, सीएम येदियुरप्पा और उनके परिवार पर बीडीए कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट घोटाले में कथित तौर पर 666 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगा है. हम कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस या किसी मौजूदा जज की अध्यक्षता में इस केस की जांच की मांग करते हैं. येदियुरप्पा को इस्तीफा देना चाहिए या बीजेपी को उन्हें हटा देना चाहिए.
CM Yediyurappa & his family have been caught taking a bribe in an alleged ₹666 crore BDA construction project scam.
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) September 23, 2020
We demand a time bound probe by a sitting SC judge or by the CJ of the Karnataka HC.
CM Yediyurappa must resign or should be sacked by BJP.#BSY_Must_Resign pic.twitter.com/XEOPoPucR0
बता दें, सीएम येदियुरप्पा की विदाई की अटकलें हैं. बीती रात बेंगलुरु में करीब पांच मंत्रियों के बीच इस मसले पर विचार हुआ. कर्नाकट सरकार में मंत्री सुधाकर के घर पर हुई इस बैठक में पांच मंत्री शामिल हुए. सीएम येदियुरप्पा की विदाई अगर होती है तो ऐसी स्थिति में आगे की क्या रणनीति होगी, इस पर चर्चा की गई.
इस बैठक में सुधाकर के अलावा बीएस पाटिल, आनंद सिंह, सोमशेखर, नागेश (निर्दलीय विधायक) भी शामिल रहे. पूर्व में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया की सरकार गिरने के बाद ये सभी विधायक बीएस येदियुरप्पा के भरोसे पर ही बीजेपी के साथ आए थे, जिन्हें बाद में मंत्री पद दिया गया था. अभी हाल में येदियुरप्पा दिल्ली भी आए थे और उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात की थी.