scorecardresearch
 

कमलनाथ ने चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, EC ने छीना था स्टार प्रचारक का दर्जा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि कमलनाथ ने विभिन्न आधारों पर चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दी है.

Advertisement
X
पूर्व सीएम कमलनाथ (फोटो-PTI)
पूर्व सीएम कमलनाथ (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
  • कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्ज छीना
  • चुनाव आयोग ने पूर्व सीएम के खिलाफ की कार्रवाई

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि कमलनाथ ने विभिन्न आधारों पर चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दी है. बता दें कि कमलनाथ से चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है. आयोग ने शुक्रवार को कमलनाथ के खिलाफ ये एक्शन लिया. 

Advertisement

मध्य प्रदेश में 28 सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कमलनाथ कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार में जुटे हैं. चुनावी जनसभा में दिए बयानों के कारण कमलनाथ विवादों में भी आ चुके हैं. चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद कमलनाथ ने कहा कि मेरी आवाज को दबाने का प्रयास है. अब जनता फैसला करेगी. कांग्रेस की आवाज को कुचलने का प्रयास है. सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं. जनता सच्चाई का साथ देगी. उन्होंने कहा कि मैं प्रचार करने जाऊंगा. मुझे कोई नहीं रोक सकता.  

याचिका में क्या कहा गया

याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग का फैसला एकतरफा है. आयोग ने पहले मामले में उनसे जवाब जरूर मांगा था, लेकिन बाद में उनके खिलाफ दर्ज शिकायतों पर एकतरफा फैसला किया गया है. कमलनाथ ने अपनी रिट याचिका में दलील दी है कि आयोग के फैसले से उनके अधिकारों का हनन हुआ है. उन्होंने कहा कि बिना उनका पक्ष सुने आयोग ने फैसला देकर उनके वैधानिक अधिकारों का हनन किया है. इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई होने की उम्मीद है. हालांकि मध्य प्रदेश की जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उन पर प्रचार एक नवंबर यानी रविवार को ही समाप्त हो जाएगा.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

चुनाव आयोग ने आदेश में क्या कहा

इससे पहले चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा कि कमलनाथ के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें लगातार आ रही थीं.  बीजेपी नेता इमरती देवी को आइटम बोलने के बाद कमलनाथ ने एक अन्य सभा में शिवराज सिंह को नौटंकी कलाकार भी कहा था.

आयोग ने मध्य प्रदेश के सीईओ की रिपोर्ट के आधार पर कमलनाथ को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना. चुनाव आयोग की बार-बार दी गई चेतावनी के बावजूद न चेतने पर कमलनाथ के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए आदर्श आचार संहिता के अनुच्छेद एक और दो के तहत कार्रवाई की गई है.

 

Advertisement
Advertisement