scorecardresearch
 

कोरोना: प्रियंका गांधी ने लिखी फेसबुक पर पोस्ट, मोदी सरकार को घेरा, पूछा- जिम्मेदार कौन?

प्रियंका गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ''आने वाले कुछ दिनों तक मैं “ज़िम्मेदार कौन?” के तहत आप सबके सामने कुछ तथ्य रखूंगी जिससे मौजूदा दयनीय स्थिति की वजह को आप समझें. आपकी तरफ से मैं केंद्र सरकार से कुछ सवाल पूछूँगी जिनका जवाब देना आपके प्रति उनका कर्तव्य है. 

Advertisement
X
प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)
प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर निशाना
  • कहा- केंद्र के पास केवल लापरवाही की तस्वीर थी
  • प्रियंका ने फेसबुक पर मोदी सरकार को घेरा

कोरोना संकट के बीच कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट लिखते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र की खामियां गिनाते हुए पूछा है कि इसका जिम्मेदार कौन है?

Advertisement

प्रियंका गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि सवाल पूछे जाने इसीलिए भी जरूरी हैं ताकि आगे की तैयारियों को लेकर सरकार देश के नागरिकों के सामने पारदर्शिता के साथ पूरा खाका रखे. ताकि कुर्सी पर बैठे हुए लोगों को इस देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी और अपनी जवाबदेही समझ में आए.

मोदी और उनके मंत्रियों पर निशाना
प्रियंका गांधी ने लिखा कि दूसरी लहर के दौरान मौतों के आंकड़े बताते हैं कि इसका कहर कितना घातक था. देश भर में नागरिकों की कई सारी दर्दनाक तस्वीरें आईं. पूरे देश ने वे दिन बेहद पीड़ा के साथ काटे. कितनों का कोई प्यारा गुजर गया, हर किसी ने किसी को खो दिया है.और आज जब प्राकृतिक रूप से यह लहर थोड़ी थम रही है तब अचानक सरकार अपनी मीडिया और मशीनरी के द्वारा फिर से दिखने लग रही है, फिर से हमारे प्रधानमंत्री और उनके मंत्री आगे आकर बयान देने लगे हैं.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ''आने वाले कुछ दिनों तक मैं “ज़िम्मेदार कौन?” के तहत आप सबके सामने कुछ तथ्य रखूंगी जिससे मौजूदा दयनीय स्थिति की वजह को आप समझें. आपकी तरफ से मैं केंद्र सरकार से कुछ सवाल पूछूँगी जिनका जवाब देना आपके प्रति उनका कर्तव्य है. आपके सहयोग और सुझावों का स्वागत है.

 

Advertisement
Advertisement