scorecardresearch
 

PM मोदी ने की कृषि कानून की तारीफ तो राहुल बोले- काले कानून को सही बताने वाले खाक न्याय देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात रेडियो कार्यक्रम में कहा कि नए कृषि कानूनों से कम समय में ही किसानों की समस्याओं का हल करना शुरू कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि नए कानून से किसान ताकतवर हुए हैं और उन्हें अब तत्काल अपनी उपज का मूल्य लेने से कोई रोक नहीं सकता है.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फोटो-पीटीआई)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मन की बात में पीएम मोदी ने कृषि कानून की तारीफ की
  • राहुल गांधी का पीएम नरेंद्र मोदी पर वार
  • 'काले कानून को सही बताने वाले खाक न्याय देंगे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जहां अपने मन की बात कार्यक्रम में नए कृषि कानूनों को किसानों का हितैषी बताया, वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जो व्यक्ति अबतक काले कृषि कानूनों को सही बता रहे हैं, वो क्या खाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे?

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात रेडियो कार्यक्रम में कहा कि नए कृषि कानूनों से कम समय में ही किसानों की समस्याओं का हल करना शुरू कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि नए कानून से किसान ताकतवर हुए हैं और उन्हें अब तत्काल अपनी उपज का मूल्य लेने से कोई रोक नहीं सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि नये कृषि कानूनों को काफी विचार-विमर्श के बाद भारत की संसद ने कानूनी स्वरूप दिया है. इन सुधारों से न सिर्फ किसानों के अनेक बंधन समाप्त हुए हैं, बल्कि उन्हें नए अधिकार भी मिले हैं, नए अवसर भी मिले हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

हालांकि राहुल गांधी ने पीएम के इस बयान पर हमला बोला है. राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि वादा था किसानों की आय दुगनी करने का, मोदी सरकार ने आय तो कई गुना बढ़ा दी लेकिन अदानी-अंबानी की. जो काले कृषि कानूनों को अब तक सही बता रहे हैं, वो क्या ख़ाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे? अब होगी किसान की बात. 

Advertisement

बता दें कि दिल्ली-हरियाणा की सीमा सिंधु बॉर्डर के पास कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन का आज चौथा दिन है. किसान इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. 

हालांकि पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि किसानों को इस कानून से मजबूती मिली है. पीएम ने कहा कि महाराष्ट्र के एक किसान को जब सही वक्त में अपनी उपज का कीमत नहीं मिला तो उन्होंने इस कानून के तहत एसडीएम से शिकायत की और मात्र कुछ ही दिन में उन्हें अपनी उपज का पैसा मिल गया.

 

 

Advertisement
Advertisement