राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघचालक मोहन भागवत के डीएनए वाले बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. हिंदू और हिंदुत्ववादी मुद्दे पर राजनीतिक बहस छेड़ने वाले कांग्रेस नेता ने भारतीयों के डीएनए को लेकर अपनी अलग राय जाहिर करते हुए कहा कि हिंदुत्ववादी मानते हैं कि सब भारतीयों का डीएनए समान है, जबकि हिंदुओं का मानना है कि हर शख्स का डीएनए अलग है.
वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा, 'हिंदू मानते हैं कि हर व्यक्ति का DNA अलग और अनन्य होता है. हिंदुत्ववादी मानते हैं कि सब भारतीयों का DNA समान है.'
भागवत का बयान
दरअसल, बीते शनिवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक कार्यक्रम आरएसएस प्रमुख भागवत ने कहा कि पिछले 40 हजार साल पहले से भारत के सभी लोगों का डीएनए समान है. हम समान पूर्वजों के वंशज हैं. उन पूर्वजों ने त्याग किया था इसलिए हमारी संस्कृति आज भी जीवित है. हमारा देश फल-फूल रहा है. हम अपने पूर्वजों का अनुकरण करते हैं. लिहाजा हमारी निष्ठा भी उनके प्रति है.
हिंदू और हिंदुत्ववादी पर राय
इससे पहले शनिवार को राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित जगदीशपुर में आयोजित एक रैली कहा था कि, आज एक तरफ हिंदू हैं, जो सच्चाई की बात करते हैं. दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी हैं, जो नफरत फैलाते हैं और सत्ता को छीनने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में आज हिंदू बनाम हिंदुत्ववादी के बीच में लड़ाई है.
राहुल गांधी ने छेड़ी है बहस
मालूम हो कि जयपुर में कांग्रेस की हालिया रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, 'देश में दो शब्दों की टक्कर है. एक शब्द हिंदू और एक हिंदुत्व. मैं हिंदू हूं लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं. महात्मा गांधी हिंदू थे और गोडसे हिंदुत्ववादी. देश के सामने कौन-सी लड़ाई है और लड़ाई किसके बीच में है, कौन-सी विचारधाराओं के बीच में है. आप जानते हो कि दो जीवों की एक आत्मा नहीं हो सकती. वैसी ही दो शब्दों का एक मतलब नहीं हो सकता. हर शब्द का अलग मतलब होता है. देश की राजनीति में आज दो शब्दों की टक्कर है. इनके मतलब अलग हैं.'