देश में भयवाह होती कोरोना की स्थिति को लेकर चारों तरफ चिंता बढ़ती जा रही है. देशभर में रोजाना दो लाख से ज्यादा कोरोना केस आने लगे हैं. संक्रमण की स्थिति यह हो गई है कि अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहा है. ऑक्सीजन की कमी के मामले सामने आ रहे हैं. जानलेवा वायरस संक्रमितों को इतनी तेजी से लोगों को अपन चपेट में ले रहा है कि श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगी हुई है. ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा है, ''श्मशान और क़ब्रिस्तान दोनों... जो कहा सो किया. #ModiMadeDisaster.''
शमशान और क़ब्रिस्तान दोनों... जो कहा सो किया।#ModiMadeDisaster
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 17, 2021
इससे पहले गुरुवार को भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था, उन्होंने लिखा था, ''ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है. PM Cares?'' राहुल गांधी अक्सर ट्वीट के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठाते रहते हैं. कोरोना काल में कांग्रेस पीएम केयर फंड को लेकर भी लगातार सवाल कर रही है.
प्रियंका गांधी का ट्वीट
कोरोना संकट के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से टेस्टिंग बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ''यूपी में 10 दिन में संक्रमण 7 गुना हो गया. अब ये गाँवों की ओर भी बढ़ रहा है. शहरों में टेस्ट की भयानक कमी है और उनमें से RTPCR आधे से भी कम हो रहा है. बाकी Antigen। लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, बनारस, इलाहाबाद में भी टेस्ट में वेटिंग है. अगर प्रदेश को बचाना है तो अधिकतम RTPCR करिए. ''
देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामले बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं और 1341 लोगों की मौत हुई है. नए रिपोर्ट किए गए मामलों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक सबसे आगे है. महाराष्ट्र, में सबसे ज्यादा 63729 नए मामले सामने आए हैं और उत्तर प्रदेश में 27360 नए केस. दिल्ली में 19486 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. जबकि छत्तीसगढ़ में 14912 नए मामले और कर्नाटक में 14859 नए मामले सामने आए हैं.