2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि बीजेपी के लिए आगामी चुनाव में जीतना असंभव होगा. इतना ही नहीं, बीजेपी को 50 सीटों का नुकसान होगा.
तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने केरल साहित्य महोत्सव में कहा कि बीजेपी ने 2019 में अच्छा प्रदर्शन किया था, लिहाजा बीजेपी ने हरियाणा, गुजरात, राजस्थान की हर सीट जीती थी. इतना ही नहीं बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में अधिकतर सीटों पर कब्जा कर लिया था. लेकिन बीजेपी के लिए 2019 की जीत को 2024 में दोहराना असंभव होगा.
एजेंसी के मुताबिक शशि थरूर ने 'इंडिया @ 75: ए वॉक थ्रू द डेमोक्रेटिक इंस्टीट्यूशंस' के एक सत्र में कहा कि अब बीजेपी के लिए 2019 के परिणामों को दोहराना असंभव है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 2024 में बहुमत का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव से पहले पुलवामा हमले और बालाकोट अटैक को लेकर एक जबरदस्त लहर बनी थी. लेकिन 2024 में ऐसी कोई लहर नहीं होगी. थरूर ने ये भी कहा कि बीजेपी को 2024 में 50 सीटों का नुकसान होगा.
इस दौरान जब शशि थरूर से ये पूछा गया कि क्या विपक्षी पार्टियां एकजुट रहेंगी, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना असंभव है. 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 543 में से 303 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस केवल 52 ही जीत पाई थी.
आजादी के 75 साल बाद भारत के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करते हुए थरूर ने कहा कि लोकतंत्र में वंशवाद एक चुनौती है, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पर निशाना साधने वाले लोगों को अपने चारों तरफ देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर पार्टी में वंशवादी राजनीति है.
शशि थरूर ने कहा कि जब हम उंगली उठाते हैं और कहते हैं कि कांग्रेस में वंशवाद है तो आप देश में चारों तरफ देखिए. उन्होंने उदाहऱण देते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव, करुणानिधि, बाल ठाकरे, शरद पवार के उत्तराधिकारी भी राजनीति में हैं. इनमें से कोई किसी का बेटा है तो कोई किसी का भतीजा.
ये भी देखें