scorecardresearch
 

सोनिया गांधी की कांग्रेस नेताओं को नसीहत, अपने विचार रखें, लेकिन बाहर एकता का संदेश जाए

सोनिया गांधी ने कहा कि ऐसा समय आया है कि हमें संगठन के हितों के लिए काम करना होगा. सबसे आग्रह है कि खुलकर अपने विचार रखें, लेकिन बाहर एक ही संदेश जाना चाहिए.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस के चिंतन शिविर में पहुंचीं सोनिया गांधी
  • नेताओं और कार्यकर्ताओं से की एकता की अपील

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चिंतन शिविर के उद्घाटन सत्र में पार्टी नेताओं को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि पार्टी ने नेताओं को बहुत कुछ दिया है. अब उनको पार्टी को लौटाने का वक्त है. सोनिया ने कहा इससे कड़ा संदेश मैं नहीं दे सकती.
सोनिया ने कहा कि ऐसा समय आया है कि हमें संगठन के हितों के लिए काम करना होगा. सबसे आग्रह है कि खुलकर अपने विचार रखें, लेकिन बाहर एक ही संदेश जाना चाहिए. संगठन की मजबूती, दृढ़ निश्चय और एकता का.
सोनिया गांधी ने कहा कि हमें देश की उम्मीदों के बारे में पता है. हम ये प्रण लेने के लिए इकट्ठे हुए हैं कि देश की राजनीति में कांग्रेस को उसी भूमिका में लेकर आएंगे, जिसमें वो पहले थी. जिस भूमिका की उम्मीद इस बिगड़ते समय में देश की जनता करती है. हम ये तय करें कि जब हम यहां से निकलें तो एक नए आत्मविश्वास और ऊर्जा के साथ निकलें.

Advertisement

सोनिया गांधी


सामूहिक प्रयासों से होगा पार्टी का उत्थान 

पार्टी की नेता ने कहा कि आज हमारे सामने असाधारण परिस्थितियां हैं और इनका मुकाबला असाधारण तरीकों से ही किया जा सकता है. हर संगठन को जीवित रहने, बढ़ने के लिए अपने अंदर पैनापन लाना होता है. हमें सुधारों की सख्त जरूरत है. हमें रणनीतिक बदलाव, ढांचागत सुधार और रोजाना काम करने के तरीकों में बदलाव लेकर आना है. हमारा उत्थान सामूहिक प्रयासों से ही हो पाएगा. ये प्रयास आगे टाले नहीं जा सकते.  

राहुल गांधी

अल्पसंख्यक बराबर के नागरिक 

सोनिया ने भाजपा और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार देश में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को डराया जा रहा है. धर्म के नाम पर पॉलराइजेशन किया जा रहा है. अल्पसंख्यक हमारे देश में बराबर के नागरिक हैं. यह हमारी पुरानी बहुलवादी कल्चर का परिचायक है. विविधता में एकता हमारी पहचान रही है. 

Advertisement

सोनिया

जांच एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग 

सोनिया गांधी ने कहा कि आज राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाया जा रहा है, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. इतिहास को फिर से लिखने की कोशिश की जा रही है, जिसमें पंडित नेहरू के योगदान और देश के लिए त्याग को योजनाबद्ध तरीके से कम करके दिखाने का प्रयास हो रहा है. 

सोनिया और राहुल गांधी

गांधी के सिद्धांतों को मिटा रही सरकार 

ये लोग महात्मा गांधी के हत्यारे का महिमामंडन कर रहे हैं और गांधी के सिद्धांतों को मिटा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के पुराने मूल्यों को खत्म किया जा रहा है. दलित आदिवासी और महिलाओं में असुरक्षा का माहौल है. बीजेपी देश में लोगों को लड़ाने का लगातार प्रयास कर रही है.
 

 

Advertisement
Advertisement